20 से 27 मार्च तक तीन चरणों में क्रमवार लगेगा टीकाकरण शिविर
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) समाहरणालय स्थित सभागार में 15 मार्च को उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद (Jay Kishor Prasad) ने पंचायत स्तर पर कोविड–19 टीकाकरण विशेष अभियान संचालित करने को लेकर बैठक की। बैठक में सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ), अंचलाधिकारी (सीओ), प्रखंड चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी (एमओआइसी), जिला स्तरीय चिकित्सा पदाधिकारी आदि शामिल थे।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी चास शशि प्रकाश सिंह, अपर नगर आयुक्त चास शशि प्रकाश झा, सिविल सर्जन डा. अशोक कुमार पाठक, चिकित्सा पदाधिकारी एन के सिंह, डा. अनमोल कुमार आदि उपस्थित थे।
बैठक में डीडीसी जय किशोर प्रसाद ने कहा कि स्वास्थ्य सचिव के निर्देशानुसार राज्य के सभी पंचायतों में कोविड-19 विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन किय़ा जाना है। इसके लिए 20 से 27 मार्च का तिथि निर्धारण किया गया है। तीन चरणों में टीकाकरण होगा। पहले चरण में 20 एवं 21 मार्च को , दूसरे चरण में 23 एवं 24 मार्च को एवं तीसरे चरण में 26 एवं 27 मार्च को टीकाकरण किया जाएगा। इसकी तैयारी बीडीओ/सीओ एवं एमओआइसी संयुक्त रूप से करेंगे। उन्होंने इस अभियान के पीछे का उद्देश्य से सभी पदाधिकारियों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा पुरूष-महिला (हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर, गंभीर बिमारी से ग्रस्त 45 से उपर आयु वाले एवं 60 वर्ष से ऊपर के वृद्ध) को टीका लगाना है।
डीडीसी प्रसाद ने सभी बीडीओ/सीओ को प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स (बीएलटीएफ) की बैठक कर किस दिन किन पंचायतों में और कहां-कहां टीकाकरण शिविर लगाया जाएगा। कौन वैक्सीनेटर, कौन वैरिफायर, चिकित्सक, कंप्यूटर आपरेटर आदि होंगे उसका उल्लेख स्पष्ट रूप से माइक्रो प्लान में करना है। उन्होंने कहा कि इन तीन चरणों में सभी पंचायतों को कवर करना है। इसे सभी बीडीओ/सीओ एवं एमओआइसी सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने 16 मार्च शाम तक माइक्रोप्लान सिविल सर्जन कार्यालय को संयुक्त हस्ताक्षर के साथ समर्पित करने का निर्देश दिया।
अनुमंडल पदाधिकारी चास शशि प्रकाश सिंह ने कहा कि सभी छह तिथियों को प्रखंड स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित करें। जिला स्तर पर भी कंट्रोल रूम संचालित होगा। उन्होंने अभियान के सफल संचालन को लेकर जरूरी दिशा निर्देश भी दिया। कहा कि पंचायत व टीकाकरण स्थल को अविलंब चिन्हित कर सूची उपलब्ध करा दें। ताकि समय से पूर्व प्रचार-प्रसार किया जा सके। शिविर में लोग शामिल हो। उन्होंने प्रखंड स्तर से भी प्रचार- प्रसार के माध्यम को सक्रिय करने को कहा। उन्होंने कहा कि पंचायतों की साथी सहिया, जेसएलपीएस महिला समूह की सदस्य, आंगनबाड़ी कर्मी के माध्यम से क्षेत्र में टीकाकरण शिविर के आयोजन की जानकारी जन-जन तक पहुंचाएं।
सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने उपस्थित सदस्यों को कोविड-19 टीकाकरण की पूरी प्रक्रिया को गंभीरता से पूरा करने को कहा। उन्होंने कहा कि जिला व सामुदायिक स्तर पर अभी तक जैसे टीकाकरण कार्य चल रहा है। पंचायतों में भी उसी तरह टीकाकरण का कार्य किया जाएगा। टीकाकरण स्थल पर वेटिंग रूम, वैरिफायर रूम/वैक्सीनेशन रूम एवं आबजर्वेशन रूम सुनिश्चित करना होगा। टीकाकरण की सभी गाइड लाइन का अनुपालन करना होगा। टीका देने के बाद डाटा भी वैब पोर्टल पर अपलोड करना होगा। डा. अनमोल ने टीकाकरण के तकनिकी पहलुओं से सभी को अवगत कराया। बैठक में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जेएलएलपीएस की डीपीएम अनिता केरकेट्टा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, स्वास्थ्य विभाग के पवन कुमार, कंचन कुमारी, डीपीएम प्रदीप कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे।
299 total views, 1 views today