प्रखंड विकास पदाधिकारी व अन्य अधिकारियों को दिया जरूरी दिशा-निर्देश
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बेरमो प्रखंड का बोकारो के उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री ने 28 फरवरी को दौरा किया। उन्होंने क्रमवार जरीडीह पूर्वी पंचायत में संचालित विभिन्न योजनाओं का जायजा लिया।
मौके पर मनरेगा नोडल पदाधिकारी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण बोकारो, प्रखंड विकास पदाधिकारी बेरमो, यूनिसेफ जिला समन्वयक एवं उनकी टीम, डीपीएम जेएसएलपीएस, संबंधित पंचायत के पंचायत समिति सदस्य एवं मुखिया आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री ने जरीडीह पूर्वी पंचायत में स्थित माहवारी स्वच्छता प्रबंधन हेतु मध्य विद्यालय जरीडीह पूर्वी स्कूल में निर्मित एमएचएम लैब का जायजा लिया, जिसका प्रबंधन एवं संचालन स्कूली छात्राओं द्वारा किया जाता है। मौके पर विद्यालय प्राधानाध्यापक ने बताया कि इस लैब के निर्माण से विद्यालय में छात्राओं की उपस्थिति प्रतिशत में वृद्धि हुई है।
साथ ही विद्यालय में बने साबुन बैंक का भी उप विकास आयुक्त व टीम ने निरीक्षण किया। बताया गया कि यहां बच्चे अपने जन्म दिन पर साबुन जमा करते है। जिसका इस्तेमाल विद्यालय के बच्चों द्वारा हाथ धोने में किया जाता है। इस क्रम में उपस्थित सभी के द्वारा साबुन बैंक में साबुन जमा किया गया।
उप विकास आयुक्त ने सीएसआर द्वारा पंचायत क्षेत्र में अधिष्ठापित सैनीटरी पैड प्रोडक्शन सेंटर यूनिट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने ओडीएफ के तहत निर्मित नाडेप, कम्पोस्ट पीट, सामुदायिक शौचालय का भी निरीक्षण किया।
प्रखंड के बोड़िया उत्तरी में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल जल कनेक्शन कार्य का भी जायजा लिया। रहिवासियों से जलापूर्ति एवं जल कर वसूली से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही बहू – ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भी अवलोकन किया।
वहीं 12 पंचायत जो एकल ग्राम पंचायत है के जल सहिया के साथ बैठक की। हर घर जल कनेक्शन एवं जल कर वसूली को लेकर उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को जरूरी दिशा –निर्देश दिया।
उप विकास आयुक्त ने सभी संबंधितों को 31 मार्च तक सभी 12 पंचायतों (एकल ग्राम पंचायत) में हर घर जल योजना से आच्छादित करना सुनिश्चित करने को कहा। मौके पर बीडीओ बेरमो मधु कुमारी को मानिटरिंग करने का डीडीसी ने निर्देश दिया।
187 total views, 1 views today