डीएम ने शराब के धंधेबाजों पर नकेल कसने के दिए थे सख्त निर्देश
संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। शराब कानून से उपज रही स्थितियों पर सरकार (Government) जहां संकल्पों के प्रति कटिबद्ध दिख रही है वहीं विपक्षी पार्टियों को यह प्रतिबन्ध उनकी सोंच और शर्तों के अनुरूप जनहित में चाहिए। ऐसा किसी नेता ने बयान तो नहीं दिया है लेकिन इस कानून की चर्चा और इसकी कमजोरियों को गिनाने वालों की एक लंबी फेहरिस्त है।
इन ज्वलंत सवालों के बीच वैशाली जिला (Vaishali district) पुलिस प्रशासन (Administration) सरकार के साथ कदम ताल करता नजर आ रहा है। इसे लेकर वैशाली के उप विकास आयुक्त विजय प्रकाश मीणा ने 3 दिसंबर को अस्तिपुर विद्यालय प्रांगण से साइकिल रैली निकालकर नशे के अवैध धंधेबाजों पर नकेल कसने का संकेत दिया।
मालूम हो कि दो दिन पूर्व ही समाहरणालय स्थित सभागार मे जिलाधिकारी उदिता सिंह के साथ सभी संबंधित प्रमुख अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक हुई थी। जिसमें स्पष्ट तौर पर डीएम सिंह ने उपस्थित अधिकारियों से अब तक की इस मामले की उपलब्धियों से संबंधित ब्योरा प्राप्त किया।
साथ हीं आगे की कार्यवाहियों के लिए सख्त निर्देशित भी किया। दो दिन समीक्षा बैठक के बीते कि उप विकास आयुक्त (डीडीसी) विजय प्रकाश मीणा ने जिला प्रशासन की तरफ से एक निष्ठा युक्त प्रयास की शुरुआत करते हुए जिले के अस्तीपुर स्कूल से साईकिल रैली निकाली।
डीडीसी मीणा के अनुसार राज्य को नशामुक्ति की तरफ ले जाने के प्रयास को और अधिक बल प्रदान करने तथा विद्यालय परिवार के साथ साथ आमजनों को भी नशा मुक्त होने के लिए प्रेरित करना इस रैली का मकसद है। रैली में प्रमुख भूमिका में रहे डीडीसी मीणा के साथ साथ अन्य भी दिखे। बड़े ही उत्साह के साथ अभियान आगे बढ़ता दिखा।
221 total views, 1 views today