डीडीसी ने आकांक्षी जिला के तहत संचालित योजनाओं का किया समीक्षा

आकांक्षी जिले के निर्धारित मानकों पर लक्ष्य अनुरूप करें कार्य-डीडीसी

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। आकांक्षी जिला योजनांतर्गत बोकारो जिले में किए जा रहे कार्यों एवं प्रगति की समीक्षा बैठक 11 जुलाई को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) गिरिजा शंकर प्रसाद ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में किया।

मौके पर जिला योजना पदाधिकारी राज कुमार शर्मा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल कुमार चौबे,‌ स्वास्थ्य विभाग से कंचन कुमारी, पीरामल फाउंडेशन के बसंत कुमार, पौलमी समेत संबंधित विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी आदि उपस्थित थे।

बैठक में डीडीसी ने आकांक्षी जिला में नीती आयोग द्वारा निर्धारित सभी पांचों आयामों यथा स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि – जल संसाधन, वित्तीय समावेशन – कौशल विकास एवं बुनियादी ढ़ांचा के तहत जिले में हुए कार्यों एवं प्रगति की क्रमवार समीक्षा की।

इस दौरान स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में बीएस सिटी, जरीडीह, नावाडीह, बेरमो एवं कसमार प्रखंड में पिछले बैठक में दिए गए निर्देशों के बाद प्रदर्शन में सुधार पर विस्तार से समीक्षा किया। उन्होंने एएनसी जांच, पोषाहार वितरण, कुपोषण को दूर करने की दिशा में योजनाबद्ध कार्य करने का संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया।

इस अवसर पर डीडीसी ने कहा कि कई आयामों में जिले का प्रदर्शन संतोषजनक है, जबकि कुछ में प्रदर्शन असंतोषजनक है। इसमें अविलंब सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने सभी आयामों से संबंधित वरीय पदाधिकारियों को कार्य निष्पादन में गति प्रदान करने को कहा। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा कर उन्होंने जरूरी निर्देश दिया।

 75 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *