नियमित आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करें सीडीपीओ-कीर्तिश्री
एसपी सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला में स्थित बियाडा भवन सभागार में 26 मई को बोकारो के उप विकास आयुक्त (डीडीसी) ने समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मनेका, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ), जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, सभी महिला पर्वेक्षिका एवं जिला समन्वयक तेजस्विनी परियोजना आदि उपस्थित थे।
बैठक में डीडीसी कीर्तिश्री ने क्रमवार प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, पोषण ट्रैकर एप, वन स्टॉप सेंटर, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, तेजस्विनी परियोजना, आंगनबाड़ी केंद्र, वीएचएसएनडी के संबंध में विस्तृत समीक्षा की।
सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की समीक्षा क्रम में उप विकास आयुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को जिला शिक्षा पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर विद्यालयवार योजना के तहत आहर्ता पूर्ण करने वाले छात्रों की सूची प्राप्त करने एवं उन्हें योजना से जोड़ने का निर्देश दिया।
पोषण ट्रैकर एप के संबंध में जिला परिषद सभागार में सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को संबंधित प्रशिक्षण एनिमीया मुक्त भारत फेलो बोकारो को कराने का निर्देश दिया।
बैठक में जिला समाज कल्याण पाधिकारी द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में लक्ष्य का शत-प्रतिशत उपलब्धि रहा है। डीडीसी ने संतोष प्रकट करते हुए इसे वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023 -24 में भी सुनिश्चित करने को कह।
बैठक में सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्वेक्षिकाओं को निर्देश दिया। पोषक क्षेत्र के हद में आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं तेजस्विनी क्लब का नियमित निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कम से कम 15 आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण प्रतिमाह सुनिश्चत करने को कहा। निरीक्षण करते हुए जीओ टैगिंग के साथ फोटो या प्रतिवेदन के साथ जिला समाज कल्याण कार्यालय को समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में उप विकास आयुक्त ने सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्वेक्षिकाओं को प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्रों में प्रत्येक माह वीएचएसएनडी में सभी बच्चों का माप वजन, माप एवं स्वास्थ्य संबंधी सभी कार्यों को करते हुए जीओ टैग फोटो को पोषण ट्रैकर एप पर अपलोड करने का निर्देश दिया।
241 total views, 1 views today