प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण के उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी द्वारा जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में जिला एंबुलेंस संचालन समिति की बैठक की।
आयोजित जिला एंबुलेंस संचालन समिति की 19 सितंबर को संपन्न बैठक में सांसद पंचायत एम्बुलेंस सेवा के तहत संचालित होने वाले एम्बुलेंस के परिचालन की विस्तृत समीक्षा की गयी। बैठक में बताया गया कि एम्बुलेंस का संचालन, लेखा-जोखा, माइलेज अकाउंट, देख-रेख, इंश्योरेंस इत्यादि की पूरी व्यवस्था पंचायत स्तर पर संबंधित पंचायत सचिव के द्वारा सुनिश्चित किया जाना है।
इस अवसर पर एम्बुलेंस के उपयोग के लिए निर्धारित शुल्क, मानकों का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया, ताकि एम्बुलेंस के परिचालन हेतु रोड टैक्स, इंश्योरेंस आदि के साथ-साथ चालक की उपलब्धता बनी रहे।
एम्बुलेंस के संचालन से संबंधित विवरण, आय एवं व्यय की अलग-अलग पंजी तथा आवश्यकतानुसार अलग-अलग बैंक खाता का संधारण करने का निर्देश दिया गया। एम्बुलेंस में जीपीएस का अधिष्ठापन एवं उसका आवश्यक रख-रखाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
131 total views, 1 views today