डीडीसी ने लंबित आवासों को अविलंब पूर्ण करने का दिया निर्देश
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला मुख्यालय के बियाडा स्थित सभागार में 28 नवंबर को उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों (बीडीओ) के साथ मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण का समीक्षा बैठक की।
बैठक में डीडीसी ने जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के लंबित आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने दिसम्बर माह के अंत तक तीन हजार आवासों को पूर्ण करने का निर्देश दिया।
उन्होंने बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को इसको लेकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने को कहा। प्रतिदिन कार्य प्रगति की मानीटरिंग करने को कहा। वहीं, बाबा साहेब अम्बेदकर योजना अंतर्गत सभी आवासों को दिसम्बर तक पूर्ण करने एवं वित्तीय वर्ष 2022-23 के लक्ष्य का शत प्रतिशत स्वीकृति, प्रथम किस्त भुगतान एवं नियमानुसार आवास को पूर्ण करने का निर्देश दिया।
डीडीसी ने मनरेगा योजना अंतर्गत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को मानव दिवस सृजन, वीर शहीद पोटो हो खेल मैदान, ऑंगनबाड़ी केन्द्र, मुख्यमंत्री पशुधन योजना अंतर्गत प्रगति लाने को कहा।
मनरेगा अंतर्गत बायो गैस प्लांट सभी प्रखंडो को लक्ष्य निर्धारित करते हुए लक्ष्य का 50 फीसद लाभुकों का चयन छह दिसम्बर तक करने का निर्देश दिया। मौके पर सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी तथा कर्मी उपस्थित थे।
180 total views, 1 views today