अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण के उप विकास आयुक्त (डीडीसी) प्रियंका रानी ने 23 अगस्त को बनियापुर एवं मशरक प्रखंड में बिहार जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण के कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्वाचन की तैयारियों को लेकर हाउस टू हाउस सर्वे कार्यों का भी अनुश्रवण किया।
समीक्षा के क्रम में डीडीसी द्वारा बिहार जाति आधारित गणना हेतु विकसित बीजागा (BIJAGA) ऐप में प्रविष्टि के उपरांत उत्पन्न होने वाली समस्याओं के अविलंब निराकरण हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी बनियापुर एवं आईटी असिस्टेंट को आवश्यक निर्देश दिया गया। साथ ही निर्वाचन के तहत चल रहे हाउस टू हाउस सर्वे के कार्यों का निर्धारित समय के अंदर पूर्ण करने का निर्देश सभी संबंधित बीएलओ को दिया गया।
बिहार जाति आधारित गणना 2022 की प्रविष्टियों में पाई गई तकनीकी त्रुटियों के अविलंब निराकरण के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी बनियापुर एवं संबंधित प्रगणकों को डीडीसी द्वारा आवश्यक निर्देश दिया गया।
142 total views, 1 views today