मत्स्य विभाग में अनुबंध पर विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में 29 जून कॉ बोकारो जिला (Bokaro district) उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री ने विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार को पहुंचे अभ्यार्थियों का साक्षात्कार लिया।
उनके साथ जिला मत्स्य पदाधिकारी विजय कुमार सिंह, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ मनोज मणी के अलावा सेलेक्शन पैनल में शामिल अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। सभी अभ्यर्थियों का क्रमवार शैक्षणिक एवं कार्य अनुभव संबंधित प्रमाण पत्रों की जांच की गई। साथ ही, संबंधित पदों से जुड़े प्रश्न पूछा गया।
जानकारी के अनुसार साक्षात्कार इंजीनियर एक्सपर्ट (Engineer Expert), अग्रिकल्चर एंड लाइवलीहूड एक्सपर्ट, फाइनेंस एक्सपर्ट एवं डाटा इंट्री ऑपरेटर पदों के लिए लिया गया। उक्त पदों के लिए कुल 151 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें साक्षात्कार में कुल 115 अभ्यर्थी शामिल हुए।
साक्षात्कार में इंजीनियर एक्सपर्ट के 31 अभ्यर्थी, अग्रिकल्चर एंड लाइवलीहूड एक्सपर्ट के 14 अभ्यर्थी, फाइनेंस एक्सपर्ट के 20 अभ्यर्थी एवं डाटा इंट्री ऑपरेटर पद के लिए 50 अभ्यर्थी शामिल हुए। इन अभ्यर्थियों का साक्षात्कार नावाडीह में विभाग द्वारा जल छाजन विकास समिति (डब्ल्यूडीसी), प्रधानमंत्री किसान सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई 2.0) के सफल संचालन को लेकर किया गया है।
221 total views, 1 views today