डीडीसी ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। उप विकास आयुक्त (डीडीसी) कीर्तीश्री ने 3 जून को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमियां प्रखंड के सियारी पंचायत में 41 भूमिहीन लाभुकों के साथ भूमि बंदोबस्ती करते हुए क्लस्टर में बन रहे आवासों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रखंड कार्यालय में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की।
इस अवसर पर डीडीसी (DDC) ने लाभुकों के साथ निर्माणाधीन आवास से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। उनके आवासन को लेकर बुनियादी अन्य सुविधाएं व्यवस्थित करने को लेकर गोमियां के प्रखंड विकास पदाधिकारी कपील कुमार को जरूरी दिशा निर्देश दिया।
उप विकास आयुक्त द्वारा लाभुकों के पुराने आवास को भी देखा गया, जहां वह सीसीएल अधिग्रहित भूमि पर कच्चे मकान में रहते हैं। मौके पर लाभुकों द्वारा बताया गया कि बुनियादी सुविधाएं मिलते ही सभी प्रभावित इस जगह से तुरंत शिफ्ट हो जाएंगे।
उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री ने प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड में संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई), मनरेगा योजना एवं आदर्श ग्राम योजना संबंधी प्रगति की क्रमवार समीक्षा बैठक की। उन्होंने संचालित योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया।
साथ हीं कहा कि क्रमवार अपूर्ण योजनाओं को पूर्ण कर एमआइएस डाटा अपडेट करें। उन्होंने आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत चिन्हित पंचायतों के ग्रामों में सर्वे का कार्य जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया।
बैठक में बीडीओ (BDO) गोमियां कपिल कुमार, जिला परियोजना पदाधिकारी मानिकचंद प्रजापति, वरीय लेखा पदाधिकारी पंकज दुबे, जिला समन्वयक राजीव कुमार, बीपीओ पवन कुमार गुप्ता, रोजगार सेवक विनय गुरु, मनरेगा एवं पीएमएवाई के प्रखंड समन्वयक समेत जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
205 total views, 1 views today