प्रहरी संवाददाता/वैशाली (बिहार)। केंद्रीय विद्यालय की भूमि के निरीक्षण लिए हाजीपुर के मदारपुर माथ में 6 अक्टूबर को जिला उप विकास आयुक्त पहुंचे। उनके साथ अन्य अधिकारीगण भी मौजूद थे।
डीडीसी (DDC) ने भूमि प्लॉट का भ्रमण कर वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। साथ हीं संदर्भित विषयों पर प्लॉट कैंपस में ही डीडीसी सह नामित अध्यक्ष वीएमसी ने कई बिंदुओं पर सम्बन्धित अधिकारियों से गहन विचार विमर्श भी किया। मौके पर डीसीएलआर स्वप्निल और प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय हाजीपुर समेत कई गणमान्य मौजूद थे।
200 total views, 1 views today