निर्धारित आयामों में अविलंब सुधार लाएं अधिकारी-डीडीसी
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। उप विकास आयुक्त (डीडीसी) कीर्तीश्री ने 10 अक्टूबर को बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड का दौरा किया। प्रखंड के तीन पंचायतों पेटरवार, सदमाकला एवं बुण्डु को राज्य सरकार द्वारा आइएसओ सर्टिफिकेशन के लिए चिन्हित किया गया है।
इसी को लेकर प्रखंड स्तरीय अधिकारियों एवं संबंधित पंचायतों के पंचायत सचिव आदि को लेकर डीडीसी ने तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही मुख्यालय द्वारा निर्धारित विभिन्न आयामों में अविलंब सुधार लाने को संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।
उप विकास आयुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटवार का औचक निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अस्पताल में आवश्यक उपकरणों का आंकलन करते हुए प्रतिवेदन जिला को समर्पित करने को कहा। उन्होंने कुपोषण उपचार केंद्र (एमटीसी) का भी जायजा लिया। केंद्र में इलाजरत बच्चों एवं उनके अभिभावकों से उपचार तथा मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में क्रमवार जानकारी प्राप्त की।
डीडीसी ने प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) का निरीक्षण किया। उन्होंने परिसर में डीएमएफटी मद से हो रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया तथा संबंधित पदाधिकारियों/अभियंताओं को निर्देश दिया।
जानकारी के अनुसार डीडीसी ने प्रखंड के हद में अरजुआ पंचायत में डीएमएफटी मद से निर्माणाधीन लेमन ग्रास डिस्टिलेशन इकाई का निरीक्षण किया। जहां डिस्टिलेशन यूनिट का कार्य पूर्ण पाया।
उन्होंने जिला कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएस एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों को इसका संचालन व्यवस्थित रूप से करने को लेकर कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया, ताकि जल्द से जल्द महिला स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) को इसका लाभ मिल सके।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पेटरवार शैलेंद्र कुमार चौरसिया, डीपीएम जेएसएलपीएस प्रकाश कुमार सहित जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारी, कर्मी आदि उपस्थित थे।
128 total views, 1 views today