एस.पी.सक्सेना/बोकारो। प्रखंड कार्यालय चंद्रपुरा के सभागार में 7 अक्टूबर को बोकारो के उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद की अध्यक्षता में बेरमो विधानसभा उपचुनाव के तहत चंद्रपुरा अंतर्गत बूथ लेवल ऑफिसर के साथ एक बैठक की गई। बैठक में डीडीसी जय किशोर प्रसाद ने चुनाव से सम्बंधित विभिन्न बिंदुओं को विस्तार से बताया तथा सुरक्षा संबंधी अनेकों टिप्स दिए। साथ ही मतदान केंद्रों से संबंधित अनेकों जानकारी दिया।
डीडीसी ने सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह चन्द्रपुरा के अंचल अधिकारी रामा रविदास को निर्देश दिया कि चुनाव से संबंधित प्रतिवेदन ससमय जिला को उपलब्ध कराये। उन्होंने अंचल अधिकारी को कहा कि जहां पिछले चुनाव में कम प्रतिशत मतदान हुआ है वहाँ स्वीप जागरूकता कार्यक्रम के तहत लोगो को मतदान करने हेतु जागरूक करें, ताकि मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके।
बैठक के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी सुदर्शन मुर्मू, अंचल अधिकारी रामा रविदास, थाना प्रभारी चंद्रपुरा नूतन मोदी, थाना प्रभारी दुग्दा जीत मोहन स्वासी, थाना प्रभारी झरिया ओपी नागेंद्र शर्मा, सभी निर्वाचक पर्यवेक्षक एवं सभी बीएलओ उपस्थित थे।
257 total views, 1 views today