संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। बिहार में शराब माफियाओं पर नकेल कसने में सरकार व्यस्त है। वहीं वैशाली जिला प्रशासन (Vaishali district Administration) भी नशामुक्ति अभियान को आगे बढ़ाता दिख रहा है।
मालूम हो कि 23 नवंबर को वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर के समाहरणालय स्थित डीडीसी विजय प्रकाश मीणा के कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित जिलास्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीडीसी ने मौजूद अधिकारियों से गहन विमर्श किया।
साथ ही उन्होंने बैठक में उपस्थित डीपीएम शिक्षा विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि वे नशामुक्ति अभियान के प्रति लोगों में नुक्कड़ नाटकों के जरिए जागरूकता लाएं। डीडीसी मीणा ने सख्त लहजे में उत्साह दर्शाते हुए बताया कि आगामी 26 नवंबर को नशामुक्ति दिवस काफी जिम्मेदारी के साथ उत्साह से मनाया जाएगा।
इसके अलावा आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहायिकाओं और जीविका दीदियों से भी कहा कि वे भी नशामुक्ति अभियान को अपने अपने स्तर पर प्रचारित प्रसारित करें। इस मौके पर डीआरडीए निदेशक संजय निराला, आईसीडीएस, डीपीओ के अलावा जिला कल्याण पदाधिकारी और डीपीएम शिक्षा विभाग मौजूद थे।
291 total views, 1 views today