डीसी तथा डीडीसी ने डीईओ को लगाई फटकार
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो के उप विकास आयुक्त (डीडीसी) गिरिजा शंकर प्रसाद ने 5 जुलाई को जिला के हद में गोमियां स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (केजीबीवी) का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में डीडीसी को विद्यालय में कई समस्याएं दिखी। जिसका विभागीय पदाधिकारी द्वारा जिला प्रशासन को प्रतिवेदित नहीं किया गया था। इस पर डीडीसी ने नाराजगी जताई।
निरीक्षण क्रम में पाया गया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (केजीबीवी) गोमियां में पढ़ने वाली छात्राओं की संख्या 372 है। विद्यालय के वार्डन द्वारा बताया गया कि पिछले 5 वर्षों से विद्यालय का जेनरेटर खराब है। 24 घंटे में मात्र चार से पांच घंटे ही बिजली रहती है। विद्यालय में अधिष्ठापित सोलर पैनल सिस्टम भी बंद पड़ा हुआ है। ऐसी स्थिति में छात्राओं का पठन – पाठन कार्य बाधित हो रहा है।
पर्याप्त बिजली की व्यवस्था नहीं रहने के कारण रात में आस-पास के खाली क्षेत्रों से जंगली जानवर इत्यादि की प्रवेश की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों द्वारा जिला प्रशासन को इस संबंध में कभी भी प्रतिवेदित नहीं किया गया है। यह लापरवाही को दर्शाता है।
इस पर उप विकास आयुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) को जमकर फटकार लगाई। वहीं, उप विकास आयुक्त ने निरीक्षण का जांच प्रतिवेदन बोकारो जिला उपायुक्त (डीसी) को भी समर्पित किया।
डीडीसी ने अपने जांच प्रतिवेदन में लिखा है कि, शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों द्वारा समय-समय पर उक्त विद्यालय का निरीक्षण नहीं किये जाने के कारण ऐसी स्थिति विद्यालय में उत्पन्न हुई है। जांच प्रतिवेदन में विभागीय पदाधिकारी की लापरवाही को देखते हुए उपायुक्त विजया जाधव ने भी जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) को फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण पूछने का संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया।
उधर, उप विकास आयुक्त ने गोमियां प्रखंड के सियारी स्थित पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत भूमिहीनों के लिए निर्मित आवास का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कई विकास योजनाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी व अन्य कर्मियों को जरूरी निर्देश दिया।
152 total views, 1 views today