अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण के उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी ने 10 जनवरी को छपरा सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय उपाधीक्षक सदर अस्पताल छपरा एवं अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद उपस्थित थे।
निरिक्षण के क्रम में सर्वप्रथम उप विकास आयुक्त ने निर्माणाधीन दवा काउंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यों के संबंध में विभागीय अधिकारी एवं संवेदक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर डीडीसी द्वारा ओपीडी का निरीक्षण किया गया तथा समुचित साफ सफाई रखने का निर्देश दिया गया। कर्मियों की उपस्थिति दर्ज करने के लिए अधिष्ठापित बायोमेट्रिक मशीन का भी निरीक्षण किया गया।
उन्होंने आपातकालीन विभाग का निरीक्षण किया। इस क्रम में मरीजों से पूछे जाने पर उनके द्वारा बताया गया कि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है। साथ ही साथ आपातकालीन विभाग में कराये जा रहे मरम्मति एवं रंग रोगन कार्यों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
आपातकालीन विभाग में समुचित साफ सफाई नहीं होने पर अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद को अविलंब साफ-सफाई करवाने के लिए उन्होंने निर्देश दिया। डीडीसी द्वारा प्रसूति विभाग का भी निरीक्षण किया गया। अस्पताल में भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य का नियमित परीक्षण करने का निर्देश दिया गया।
81 total views, 1 views today