1843 बुथों में 23 लाख 63 हजार 089 लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले में ‘मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अभियान’ का शुभारंभ 22 फरवरी को सदर अस्पताल सभागार में किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, सिविल सर्जन डा. अशोक कुमार पाठक (Sivil Sarjan Doctor ashok Kumar Pathak) व अन्य चिकित्सा पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर एवं फाइलेरिया की दवा खाकर किया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने आम लोगों से फाइलेरिया की दवा खाने की अपील की। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया को जड़ से खत्म करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 22 से 27 फरवरी तक चलेगा। पहले तीन दिन बूथ पर एवं शेष तीन दिन डोर टू डोर जाकर डीईसी एवं एल्बेंडाजोल की दवा दी जाएगी। उन्होंने स्वयं दवा खाने के साथ ही दूसरे लोगों को भी दवा खाने के लिए जागरुक करने को कहा। उन्होंने कहा कि यह दवा पूरी तरह से सुरक्षित है। इस दवा को कोई भी व्यक्ति खाली पेट न खाएं, बल्कि खाना खाने के बाद ही इस दवा का सेवन करें। सभी विभाग समन्वय बनाकर इसको सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि इस बार वैक्सीनेटरों को दवा का सेवन सामने कराने को कहा गया है। ताकि लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा किया जा सके।
मौके पर सिविल सर्जन डा. अशोक कुमार पाठक ने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए माइक्रो प्लान तैयार किया गया है। जिले में 23 लाख 63 हजार 089 लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाये जाने के लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जिले में कुल 1843 बूथ बनाया गया है। इन सभी टीमों के सुपरविजन के लिए 472 टीमें काम करेंगी। वहीं, ब्लॉक स्तर पर 10 टीम रैपिड एक्शन के लिए बनाई गई हैं। जो इस पूरे कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्य करेंगी। यह दवा सभी लोगों को भोजन करने के बाद दिन में 11 बजे से 5 बजे के बीच खिलाई जाएगी। इसमें डीईसी एवं एलबेंडाजोल की गोलियां भी दी जाएगी। सिविल सर्जन ने कहा कि 2 से 5 वर्ष की उम्र तक के बच्चों को डीईसी की एक गोली व एलबेंडाजोल की एक गोली, 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों को डीईसी की दो गोली एवं एलबेंडाजोल की एक गोली व 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को डीईसी की तीन गोली एवं एलबेंडाजोल की एक गोली दी जाएगी। यह दवा दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं व गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों को नहीं खिलाई जानी है।
इस अवसर पर चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ, मीडिया प्रतिनिधियों, जिला जनसंपर्क कार्यालय कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों आदि ने भी दवा का सेवन किया। इस दौरान सदर अस्पताल उपाधीक्षक रेणु भारती, जिला वीबीडी पदाधिकारी नितेन्द्र प्रसाद सहित स्वास्थ्य कार्यालय के कर्मी एवं अन्य उपस्थित थे।
407 total views, 1 views today