चार साल बाद फिर से धनबाद चंद्रपुरा लाइन पर चलेगी डीसी ट्रेन

नंद कुमार सिंह/फुसरो (बोकारो)। धनबाद- चन्द्रपुरा रेल लाइन पर फिर से पटरी पर दौड़ेगी डीसी सवारी गाड़ी। चार साल से इस ट्रेन का परिचालन ठप था।

पूर्व मध्य रेल मंडल कार्यालय धनबाद (Dhanbad) ने इस महत्वपूर्ण ट्रेन को चलाने की अनुमति मांगी थी। जिसपर रेलवे बोर्ड (Railway Board) मंजूरी की मुहर लगा दी है। रेलवे ने धनबाद-चंद्रपुरा पैसेंजर को बोर्ड की हरी झंडी मिलने की आधिकारिक घोषणा के साथ ही दो दिनों में ट्रेन चलाने की भी घोषणा कर दी है।

ज्ञात हो कि धनबाद-चंद्रपुरा रेल मार्ग को 15 जून 2017 को भूमिगत आग के खतरे के कारण बंद कर दिया गया था। इस वजह से इस रेल मार्ग से चलनेवाली एक साथ 26 जोड़ी ट्रेनें या तो रद्द कर दी थी अथवा रूट बदल दिया गया था।

बाद में फरवरी 2019 से दोबारा इस रेल मार्ग को चालू कर दिया गया। लगभग सभी ट्रेनों के चलने के बाद भी धनबाद-चंद्रपुरा पैसेंजर नहीं चली। अब चार साल से ज्यादा वक्त गुजरने के बाद रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन को फिर से चलाने की अनुमति दी है।

पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय हाजीपुर से 14 जुलाई को आदेश मिलते ही तिथि का एलान हो जाएगा। ज्ञात हो कि डीसी ट्रेन कोयलांचल की धड़कन है। डीसी ट्रेन को चलाने के लिये कोयलांचल के लोग लगातार आवाज बुलंद करते रहे हैं।

कतरास कोयलांचल का मतलब बोकारो जिले के दामोदा (BCCL AREA 1) से लेकर AREA 5 सिजुआ तक लोग समझते हैं। इस लाइन पर कुसुंडा से लेकर चन्द्रपुरा तक कई कोलियरी, परियोजनाएं, आउटसोर्सिंग कम्पनियां, वाशरीज है। यही यहां की अर्थव्यवस्था है।

 281 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *