डीसी, एसपी ने बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के विकास योजनाओं की समीक्षा की

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट में 17 दिसंबर को जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी तथा पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा की संयुक्त अध्यक्षता में समीक्षा बैठक किया गया। समीक्षा बैठक में बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा की गयी।

मौक़े पर अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अनंत कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चंद्र झा, कार्यपालक दंडाधिकारी सत्येंद्र नारायण पासवान के साथ विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी उपस्थित थे।

समीक्षा के दौरान बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में विधि व्यवस्था, राजस्व संग्रह, दाखिल खारिज रजिस्ट्री के आधार पर म्यूटेशन की स्थिति, समाजिक सुरक्षा, आपदा एवं कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के आश्रितों/ हकदार को अनुग्रह अनुदान राशि भुगतान से संबंधित अंचल स्तर पर लंबित मामले, आदि।

मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना तथा सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम से संबंधित पत्र पर इच्छुक स्वयं सेवकों को चिन्हित कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने से संबंधित विषयों पर समीक्षा की गई।

इस अवसर पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी (Deputy Commissioner Kuldeep Choudhri) ने बताया कि बोकारो जिला में चल रहे जन कल्याणकारी योजनाओं से कोई भी योग्य लाभुक वंचित नहीं रहेगा। सभी को सूचिबद्ध किया जा रहा है। किसी तरह से कोई छूट ना जाए इसका विशेष ख्याल रखा गया है।

सुखाड़ से प्रभावित किसानो को लाभ सरल रूप से पहुंचाया जा सके। इसको ध्यान में रखते हुए प्रत्येक अधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि सभी जरूरतमंद तक सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को पहुँचाने मे सभी का सहयोग आवश्यक है। जन कल्याण योजना के लाभ उन तक अवश्य पहुंचे।

उपायुक्त ने अनुमंडल कार्यालय के जर्जर भवन को देखते हुए बताया कि बहुत जल्द इस जर्जर भवन का कायाकल्प होगा। इसके लिए सरकार को प्रस्ताव भेज दिया गया है। उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने व सुधार लाने का निर्देश दिया।

साथ ही कार्य की प्रगति का मूल्यांकन अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो को करने को कहा तथा उक्त क्षेत्र के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी के कार्यो को नियमित मॉनिटरिंग करने का भी निर्देश उन्होंने दिया।

पुलिस अधीक्षक चन्दन कुमार झा ने विधि व्यवस्था सुचारु रूप से चलाने एवं पिकनिक स्पॉट पर विशेष चौकसी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि चिन्हित स्थलों पर पुलिसकर्मी के साथ महिला सुरक्षा कर्मी को भी तैनात किया जयेगा।

इसके लिए पिकनिक स्थल पर निगरानी बढ़ा दी गई है। बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी सहित अन्य उपस्थित थे।

 232 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *