डीसी-एसपी ने संयुक्त रूप से किया जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक

बैठक में बीडीओ/सीओ, थाना प्रभारी, विभिन्न पूजा समितियों के प्रतिनिधि हुए शामिल

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। समाहरणालय सभागार में 11 अक्टूबर को उपायुक्त (डीसी) कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक (एसपी) चंदन कुमार झा की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति (Shanti Committee) की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार, अपर समाहर्ता सादात अनवर, एसडीओ (SDO) चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, एसडीओ बेरमो अनंत कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार,आदि।

जिला भूमि उप समाहर्ता जेम्स सुरीन, विशेष कार्य पदाधिकारी विवेक सुमन, मुख्यालय डीएसपी, एसडीपीओ चास, एसडीपीओ बेरमो, डीएसपी सिटी, सभी बीडीओ, सीओ, पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे।

मौके पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के संभावित तीसरे लहर को लेकर जिला प्रशासन संवेदनशील है। इसलिए सभी सजग एवं सर्तक रहें। किसी भी तरह की कोई चूक किसी भी स्तर से नहीं हो इसे सुनिश्चित करना है।

उन्होंने कहा कि राज्य आपदा विभाग द्वारा दुर्गा पूजा को लेकर जो गाइड लाइन जारी किया गया है, उसका पालन सभी पूजा समितियों को करना है।

इसमें किसी भी तरह की कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने को लेकर जिलेवासियों से सहयोग की अपील की।

डीसी चौधरी ने कहा कि कोरोना संक्रमण का प्रसार नहीं हो इस उद्देश्य से पूर्व की भांति इस बार भी किसी तरह के भोग/प्रसाद का वितरण सामूहिक रूप से नहीं किया जाएगा। हालांकि, पूजा समितियां चाहे तो भोग/प्रसाद की होम डिलिवरी कर सकते हैं।

इसके लिए उन्हें कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए भोग/प्रसाद बनाकर श्रद्धालुओं के घर होम डिलिवरी करना होगा। साथ ही, पूजा पंडालों में 18 वर्ष के नीचे के किशोर, किशोरी का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

इसे पूजा समितियां सुनिश्चित करेंगी। उन्होंने सभी पूजा समितियों को 18 वर्ष से ऊपर के वॉलंटियर रखने का निर्देश दिया।

उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी* ने कहा कि पिछले वर्ष से ही हम इस कोरोना माहामारी आपदा को देख रहे हैं। यह कितना नरसंघारी/विनाशकारी हैं, इसे हमने देखा है। पल भर में किसी परिवार की हंसती खेलती दुनियां को उजार देती है।

वर्तमान समय काफी संवेदनशील है। जिले में टीकाकरण का कार्य प्रगति पर है। इसे और गति भी दी जा रही है। जिलावासी अपने परिवार, समाज की स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए त्योहार/उत्सव को मनाएं।

पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने भी कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का अनुपालन करना है। समझना होगा कि सरकार का यह दिशा-निर्देश आम लोगों की बेहतरी के लिए ही जारी किया गया है।

उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों/थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि वह अपने-अपने क्षेत्र में गस्ती बढ़ाएं। भ्रमण कर जारी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराएं। विधि व्यवस्था संधारण को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल जिला को उपलब्ध है।

उन्होंने किसी भी तरह की कोई असामाजिक गतिविधि होने पर उसकी सूचना तत्काल स्थानीय थाना/प्रशासन को देने की बात कहीं। इस अवसर पर उपायुक्त चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक झा ने सभी पूजा समितियों को दुर्गा पूजा की अग्रिम शुभकामनाएं दी।

इससे पूर्व अपर समाहर्ता सादात अनवर ने राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के संबंध में विस्तार से पूजा समिति सदस्यों/ शांति समिति सदस्यों/ बीडीओ/सीओ, थाना प्रभारियों को दी। मौके पर एसडीओ चास शेखावात, एसडीओ बेरमो अनंत कुमार आदि ने भी संबोधित किया और जरूरी जानकारी दी।

 227 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *