बीएसएल प्रबंधन द्वारा हाफ मैरेथान के रूट चार्ट का भी लिया जायजा
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड में 28 जनवरी को होने वाली झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (जेजीजीएलसीसीई) को लेकर डीसी कुलदीप चौधरी एवं एसपी प्रियदर्शी आलोक ने 27 जनवरी को जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। साथ हीं परीक्षा की तैयारी का जयाजा लिया। निरिक्षण के क्रम में केंद्राधीक्षकों से परीक्षार्थियों के बैठने आदि की व्यवस्था की जानकारी ली गयी।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिले में परीक्षा को लेकर कुल 57 परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जिसमें कुल 28,500 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं, बीएसएल प्रबंधन द्वारा 28 जनवरी को ही प्रस्तावित हाफ मैराथन को लेकर रूट का जायजा लिया गया। परीक्षार्थियों को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो इसको लेकर डीसी, एसपी समेत अन्य पदाधिकारियों ने बोकारो के कुमार मंगलम स्टेडियम सेक्टर फोर स्थित गांधी चौक, पत्थरकट्टा चौक, बोकारो निवास, सेक्टर पांच हटिया, टीवी टावर आदि का जायजा लिया।
निरिक्षण के क्रम में ट्राफिक डीएसपी पूनम मिंज, सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार आदि को जरूरी दिशा निर्देश दिया गया। डीसी व् एसपी ने कहा कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पहुंचने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो। इसको लेकर ट्रैफिक व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखें।
मौके पर अपर नगर आयुक्त चास सौरव कुमार भुवनिया, अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता, जिला जन संपर्क पदाधिकारी राहुल भारती, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, जिला शिक्षा अधीक्षक मो. नूर आलम, विशेष कार्य पदाधिकारी कुमार कनिष्क, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार आदि उपस्थित सभी को द्वय पदाधिकारियों ने जरूरी निर्देश दिया।
135 total views, 1 views today