मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में नहीं हो किसी प्रकार की चूक-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। मेसर्स डालमिया सिमेंट प्लांट की दूसरी इकाई स्थापना की आधारशिला मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 6दिसंबर को रखेंगे।
इसको लेकर 5 दिसंबर को कार्यक्रम (Program) स्थल का बोकारो जिला उपायुक्त (Bokaro district Deputy Commissioner) (डीसी) कुलदीप चौधरी व पुलिस अधीक्षक (एसपी) चंदन कुमार झा ने बालीडीह स्थित डालमिया सिमेंट प्लांट का दौरा किया।
उन्होंने प्लांट के बाहर बने हेलीपैड का निरीक्षण किया। साथ ही उपायुक्त चौधरी ने विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था के लिए सम्बंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया।
उपायुक्त चौधरी ने शिलान्यास हेतु पंडाल, कुर्सी एवं अन्य व्यवस्था हेतु कंपनी प्रतिनिधियों को जरूरी निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय निदेशक जियाडा कृतिश्री, उप विकास आयुक्त जयकिशोर प्रसाद, अपर समाहर्ता सादात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत,आदि।
जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती, पुलिस उपाधीक्षक मुकेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमो सतीश चंद्र झा, मेसर्स डालमिया सीमेंट के पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।
439 total views, 2 views today