विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। आगामी 26 एवं 27 नवंबर को गोमियां प्रखंड के हद में ललपनियां स्थित ऐतिहासिक स्थल लुगुबुरू घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ में होने वाले दो दिवसीय राजकीय समारोह की तैयारी व विधि व्यवस्था को लेकर बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने दौरा किया। डीसी चौधरी एवं एसपी आलोक ने इस अवसर पर ललपनिया स्थित श्यामली गेस्ट हाउस में पदाधिकारियों व दण्डाधिकारियों के साथ बैठक की।
मौके पर उप विकास आयुक्त कीर्ति श्रीजी, अपर समाहर्ता मेनका, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो शैलेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, एसडीपीओ बेरमो वी. के. सिंह आदि उपस्थित थे।
बैठक में उपायुक्त चौधरी ने पूजा समिति के अध्यक्ष के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का संभावित कार्यक्रम प्रस्तावित है। ऐसे में जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का भी वितरण होगा।
सभी पदाधिकारी अपने अपने विभाग के लाभुकों को चिन्हित कर आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्यक्रम स्थल के प्रवेश द्वार को लेकर भी बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से चर्चा करते हुए चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
समारोह स्थल निरिक्षण के क्रम में मंच एवं आसपास सीसीटीवी कैमरा इंस्टाल करने, दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी आदि को लेकर प्रतिनियुक्ति करने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया। साथ हीं जिला सिविल सर्जन को मेडिकल टीम एवं एबुलेंस आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
वहीं आयोजन समिति से समन्वय बनाकर वोलेंटियर चिन्हित कर उन्हें सूचिबद्ध करने एवं परिचय पत्र उपलब्ध कराने को कहा गया।
बैठक में उपस्थित जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को सरकार की विभिन्न योजनाओं को लेकर डिस्पले बोर्ड/एलईडी टीवी इंस्टाल करने समेत कई अन्य दिशा निर्देश दिया गया। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर उपायुक्त ने चर्चा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया।
बैठक में पूजा समिति द्वारा लुगुबुरु पहाड़ी के ऊपर धर्मावलाम्बियों को दिक्कत न हो इसके लिए एक मेडिकल टीम की मांग की गई। उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि पहाड़ी के ऊपर भी पवित्र पूजन स्थल समीप एक मेडिकल टीम की तैनाती करें।
दौरे के क्रम में टीटीपीएस ललपनिया स्थित श्यामली गेस्ट हाउस में डीसी एवं एसपी ने स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारियों, आयोजन समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में क्रमवार अब तक की गई तैयारी की जानकारी ली और जरूरी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। समिति सदस्यों ने कहा कि इस वर्ष भव्य मेले का आयोजन किया जाएगा। इस बाबत डीसी ने एसडीओ एवं एसडीपीओ बेरमो को जरूरी निर्देश दिया।
डीसी व् एसपी ने आयोजन स्थल का जायजा लेते हुए विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से अधिकारियों से चर्चा की। जिसमें बैरिकेटिंग/ प्रवेश/निकासी द्वार, सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर जरूरी कदम के संबंध में बताया एवं स्थानीय प्रशासन को सुनिश्चित करने को कहा। कहा कि तैयारी में प्रशासनिक स्तर से कोई चूक नहीं हो, इसका सभी ध्यान रखें।
डीसी ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित होने वाले लुगुबुरू घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ समारोह में वीआइपी आगमन की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। इसलिए सभी तरह की तैयारी पूर्ण होनी चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेवारी निर्धारित करते हुए उसके निष्पादन का निर्देश दिया। बैठक में जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी व विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
344 total views, 1 views today