एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में जरिडीह में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (केजीबीवी) का 7 दिसंबर को बोकारो उपायुक्त (डीसी) कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रियदर्शी आलोक ने निरीक्षण किया।
निरिक्षण के क्रम में डीसी एवं एसपी ने उक्त विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं का क्रमवार जायजा लिया। साथ हीं छात्राओं के अध्ययन कार्य को देखा। डीसी चौधरी ने कक्षा में उपस्थित बच्चियों से उनके पसंदीदा विषयों की जानकारी ली तथा विभिन्न विषयों पर संवाद किया। उन्होंने विद्यालय की बच्चियों से आज हुए पठन पाठन की जानकारी ली। साथ ही विद्यालय में आइटीसी लैब, पुस्तकालय, जीम आदि का जायजा लिया।
इस अवसर पर डीसी कुलदीप चौधरी ने विद्यालय के कई बच्चियों से विज्ञान तथा रसायन शास्त्र के पाठ्यक्रम संबंध में पूछा। उन्होंने आइटीसी लैब में सीपीयू, मानिटर/माउस एवं ऑनलाइन पाठ्य सामग्री के संबंध में भी बच्चियों से पूछताछ की।
डीसी तथा एसपी ने बच्चियों के जवाब पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्हें जीवन में बेहतर करने के लिए शिक्षा को अपनाने की सलाह दी। वहीं मौके पर उपस्थित कस्तूरबा विद्यालय के वार्डन एवं शिक्षिकाओं को उन्होंने जरूरी दिशा निर्देश दिया।
107 total views, 1 views today