महिला सशक्तिरण के उद्देश्य से जमीनी स्तर पर कार्य करने की जरुरत-डीसी

जिले में सैनेटरी पैड मशीन का किया जायेगा अधिष्ठापन-उपायुक्त

एस.पी.सक्सेना/देवघर (झारखंड)। देवघर जिला उपायुक्त (Bokaro district) मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में 22 दिसंबर को समाहरणालय सभागार में Life skills training for girls and menstrual hygiene management विषय पर Memorandam of Understanding (MOU) सीसीएल व जिला प्रशासन के बीच हस्ताक्षर किया गया।

इस दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि बेटियों व महिलाओं के सशक्तिकरण की ओर कदम बढ़ाते हुए सीसीएल द्वारा जिला प्रशासन के साथ छः महीने का स्पॉन्सरशिप किया जा रहा है। इसके तहत पहले चरण में जिले के 7 स्थलों को चिन्हित करते हुए सेंटर बनाये जायेंगे। इस हेतु सीसीएल द्वारा Wapcos Limited को चिन्ह्ति किया गया है।

इन सेंटरों में जेएसएलपीएस व तेजस्वीनी क्लब के साथ महिला समूहों को प्रशिक्षित करने का कार्य किया जायेगा।
उपायुक्त भजंत्री द्वारा जानकारी दी गयी कि पहले चरण के पश्चात दूसरे चरण में 17 सेंटरों को चिन्ह्ति किया जायेगा। साथ हीं सैनेटरी पैड बनाने की मशीन भी लगायी जायेगी।

उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि आने वाले समय में इन 7 सेंटरों को चिन्हित करते हुए ग्रामीण महिलाओं को इन सेंटरों के माध्यम से मेंस्ट्रुअल हाईजिन, सैनेटरी पैड का प्रयोग के साथ-साथ स्वच्छता संबंधी अच्छी आदतें अपनाने हेतु जागरूक किया जायेगा।

इसके अलावा इन सेंटरों में सैनेटरी पैड के निर्माण हेतु तकनीकी जानकारी भी महिलाओं को प्रदान की जायेगी, ताकि आने वाले दिनों में प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाएं सैनेटरी पैड निर्माण कार्य में संलग्न हो अपने आय स्त्रोत में वृद्धि कर सके।

उन्होंने कहा कि इन सेंटरों के माध्यम से ग्राम स्तर पर महिलाओं व किशोरियों को मेंस्ट्रुअल हाईजिन के प्रति जागरूक किया जायेगा, ताकि वे जान सके कि मेंस्ट्रुअल हाईजिन उनके स्वास्थ्य के लिए अतिआवश्यक है। इसे अपनाकर वे मेंस्ट्रुअल हाईजिन के अभाव में होने वाले विभिन्न बीमारियों से अपना बचाव कर सकती हैं। उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि पहले चरण हेतु छः महीने के प्रशिक्षण में 2.78 करोड़ के राशि से 7 केन्द्रों का संचालन किया जायेगा।

इस दौरान जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार, सीसीएल के प्रतिनिधि, डीसी सेल के प्रतिनियुक्त पदाधिकारी अमृता, आस्था जोशी, चिन्मय पाटिल, छप्पा किरण, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित एजेंसी के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

 216 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *