डीसी ने संक्रमण से बचाव को लेकर टीम भावना से कार्य करने का दिया निर्देश

एम्स व एयरपोर्ट में चलेगा मास्क जागरूकता सह अर्थदण्ड अभियान-उपायुक्त

एस.पी.सक्सेना/देवघर (झारखंड)। बढ़ते कोरोना संक्रमण के रोकथाम, बचाव के साथ स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ और बेहतर करने के उद्देश्य से उपायुक्त (डीसी) मंजूनाथ भजंत्री (Deputy Commissioner Manjunath bhajantri)  की अध्यक्षता में 6 जनवरी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एम्स प्रबंधन व चिकित्सा टीम के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

इस दौरान उपायुक्त ने देवघर जिले में एम्स की टीम के सहयोग से स्वास्थ्य सुविधाओं को और भी बेहतर करने के अलावा कोरोना संक्रमण के रोकथाम से जुड़े विभिन्न बिंदुओ पर चर्चा की।

स्वास्थ्य विभाग (Health Department) व एम्स की टीम को टीम भावना के साथ कार्य करने का उन्होंने निर्देश दिया, ताकि आवश्यकता अनुरूप लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जा सके।

साथ हीं संक्रमण के बढ़ते चैन को तोड़ने के उदेश्य से कोविड नियमों का अनुपालन, मास्क के उपयोग, टीकाकरण एवं विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन संबंधित विभागों द्वारा जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर पर किये जाने के कार्यो पर विस्तृत चर्चा की। एम्स प्रबंधन ने भी अपनी भागीदारी बढ़ चढ़कर करने की बात कही।

बैठक के दौरान उपायुक्त भजंत्री ने कोरोना संक्रमण के रोकथाम के अलावा कोविड वैक्सीनेशन की गति को बढ़ाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग व एम्स टीम को आपसी समन्वय के साथ स्पेशल ड्राइव के साथ-साथ इस दिशा में कार्य करने की बात कही।

साथ ही देवीपुर एम्स परिसर में स्थायी कोविड वैक्सिनेशन सेन्टर खोलने के अलावा मास्क जागरूकता सह अर्थदण्ड अभियान चलाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। उन्होंने एम्स प्रबंधन से अनुरोध किया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ होम आइसोलेटेड लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से टेली मेडिसिन की सुविधा को वृहत किया जाये, आदि।

ताकि जिलावासी आसानी से चिकित्सकों से संपर्क कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी व स्वास्थ्य संबंधी सुविधा प्राप्त कर सके। उपायुक्त द्वारा जिले में वेंटिलेटर से जुड़े कार्यों के संचालन में हो रही समस्या व मेन पावर की आवश्यकता को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम व एम्स प्रबंधन समिती से विस्तृत चर्चा की।

इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक के दौरान आगामी फरवरी माह में देवीपुर एम्स परिसर में आरटीपीसीआर लैब की शुरुआत पर चर्चा की गई।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उपायुक्त भजंत्री ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को और भी एक्टिव रह कर कार्य करने का निर्देश दिया, ताकि होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जा सके। उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को निर्देशित किया कि जिस तरह जिले में संक्रमित मिल रहे हैं।

ऐसे में अभी से टीम भावना के साथ कार्य करने की आवश्यकता है, ताकि बढ़ते संक्रमण को कम किया जा सके। साथ हीं सामान्य संक्रमित मरीजों को जागरूक करें। आइसोलेशन में रहने वाले संक्रमितों की बेहतर देखभाल को लेकर आवश्यक सुविधा को दुरुस्त करें, ताकि घर में रहकर भी स्वास्थ्य व्यवस्था का लाभ उठा सके।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने आग्रह करते हुए कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद तीसरी लहर (आमिक्रॉन) काफी असरदायक साबित हो रही है। इसमें थोड़ी सी लापरवाही से खतरा काफी बढ़ सकता है। ऐसे में संक्रमण के खतरे से बचने के लिए वैक्सीनेशन के अलावा लोगों को मास्क का इस्तेमाल औऱ दो गज की दूरी का हर हाल में पालन करने के प्रति जागरूक करें।

सबसे महत्वपूर्ण वर्तमान में अपने साथ-साथ अपने परिवार की स्वास्थ्य सुरक्षा का विशेष रूप से ख्याल रखें। बैठक में एम्स निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय, नगर आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल, सिविल सर्जन डॉ सीके शाही, अनुमंडल पदाधिकारी दिनेश कुमार यादव, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार रजक, आदि।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी युगल किशोर चौधरी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, गोपनीय प्रभारी विवेक कुमार मेहता, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी एबी रॉय, स्वास्थ्य विभाग व एम्स के चिकित्सकों की टीम, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी, चिकित्सक आदि उपस्थित थे।

 310 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *