प्रहरी संवाददाता/बोकारो। त्रिस्तरीय आम पंचायत चुनाव, 2022 के तीसरे चरण का मतदान जिले के चन्द्रपुरा एवं नावाडीह प्रखंडों में आगामी 24 मई, 2022 को होना है।
शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त कुलदीप चौधरी (Deputy Commissioner Kuldeep Choudhary) अपने वरीय अधिकारियों के साथ चन्द्रपुरा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूमकर क्लस्टरों व बूथों पर आधारभूत सुविधा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्लस्टरों पर पीने का पानी, शौचालय, बिजली एवं अन्य सुविधा को देखा एवं सारी आधारभूत व्यवस्था पूर्ण करने का निदेश दिया।
इस दौरान उप विकास आयुक्त श्रीमति कीर्ती (Deputy Development Commissioner Smt Kirti), अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चंद्र, अंचल अधिकारी चन्द्रपुरा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित है।
416 total views, 1 views today