एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त (Bokaro district Deputy Commissioner) कुलदीप चौधरी ने 25 नवंबर को जिला के हद में पेटरवार प्रखंड क्षेत्र में टपक सिंचाई योजना के तहत सब्जी व अन्य फसलों की खेती कर रहे किसानों के खेतों का निरीक्षण किया। उनके साथ उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, जिला कृषि पदाधिकारी उमेश तिर्की आदि उपस्थित थे।
उपायुक्त चौधरी ने सबसे पहले पेटरवार प्रखंड के हद में दारीद गांव के दस एकड़ में लगे किसान शंकर प्रसाद के खेत पहुंचे। टपक सिंचाई योजना के तहत उन्होंने अपने खेतों में फसल की सिंचाई की व्यवस्था की थी।
डीसी (DC) ने उन्हें इस योजना से हुए लाभ के संबंध में पूछा। इसके बाद वे जाराडीह, खैराजोड़ा के किसान योगेंद्र महत्तो के पास पहुंचे, जहां टपक सिंचाई योजना के तहत खिरा, लौकी, बिनस आदि सब्जियों का खेती किया गया था।
उपायुक्त ने किसान योगेंद्र महतो से योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी ली और नई तकनीक का इस्तेमाल कर बेहतर उत्पादन करने के लिए प्रेरित किया।
मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी विवेक सुमन, प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार चौरसिया, अंचलाधिकारी ब्रजेश कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
262 total views, 1 views today