राजस्व शिविर में चास में कुल 456 एवं बेरमो अनुमंडल में 194 आवेदन प्राप्त
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। पिछले दिनों बोकारो जिले के सभी अंचलों में अलग-अलग तिथियों को आयोजित विशेष राजस्व शिविर में प्राप्त आवेदनों की 18 मार्च को जिला उपायुक्त (डीसी) ने दोनों भूमि सुधार उप समाहर्ता (डीसीएलआर) चास एवं बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट से जानकारी ली।
इस क्रम में डीसी को डीसीएलआर चास द्वारा बताया गया कि आयोजित शिविर में चास अनुमंडल के विभिन्न अंचलों से संबंधित कुल 456 आवेदन* प्राप्त हुए हैं। वहीं, डीसीएलआर बेरमो ने बताया कि बेरमो अनुमंडल के विभिन्न अंचलों में आयोजित शिविर में कुल 194 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
उपायुक्त ने दोनों डीसीएलआर को संबंधित रैयतों/पक्षों को तामिला करते हुए अभियान मोड में मामले की सुनवाई करने का निर्देश दिया।
उन्होंने सुनवाई एवं निष्पादन से संबंधित प्रतिवेदन जिला मुख्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया। साथ हीं कहा कि इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने इन मामलों की सुनवाई उपरांत पुनः अप्रैल माह में सभी अंचलों में अलग-अलग तिथियों को संबंधित डीसीएलआर की अध्यक्षता में विशेष राजस्व शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया।
ज्ञात हो कि, भूमि से संबंधित दाखिल-खारिज के आवेदन अंचल कार्यालय से अस्वीकृत होने के उपरांत ऐसे मामलों में अस्वीकृत आवेदन के विरूद्ध संबंधित भूमि सुधार उपसमाहर्ता (डीसीएलआर) के न्यायालय में अपील का प्रावधान है। बिहार (झारखंड) टेनेंट्स होल्डिंग्स (मेंटेनेंस ऑफ़ रिकार्ड्स) एक्ट 1973 के अनुसार अंचल अधिकारी द्वारा जिस दाखिल खारिज वाद को अस्वीकृत कर दिया गया है। वैसे वाद की पुनः सुनवाई करने हेतु सक्षम प्राधिकार भूमि सुधार उप समाहर्ता (डीसीएलआर) है।
इसे लेकर उपायुक्त के निर्देशानुसार बीते 5 से 17 मार्च तक जिले के विभिन्न अंचल अधिकारियों द्वारा अस्वीकृत किए गए दाखिल-खारिज के आवेदनों के विरूद्ध अपील दायर करने हेतु सभी अंचल कार्यालयों में विशेष राजस्व शिविर का आयोजन संबंधित भूमि सुधार उप समाहर्त्ता (डीसीएलआर) को सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया था। आयोजित विशेष राजस्व शिविर में कुल 650 आवेदन जिले के दोनों अनुमंडलों (चास एवं बेरमो) के विभिन्न अंचलों से प्राप्त किया गया, इस पर संबंधित डीसीएलआर द्वारा सुनवाई किया जा रहा है।
39 total views, 39 views today