इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम में मूलभूत सुविधाएं करें दुरूस्त-डीईओ सह डीसी
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। समाहरणालय स्थित सभागार में 29 अप्रैल को बोकारो के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने बेरमो एवं गोमिया प्रखंड स्थित इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम में मतदान कर्मियों, सुरक्षा बलों के आवासन/मेडिकल व्यवस्था को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा बैठक की।
मौके पर पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार, एसडीओ बेरमो अशोक कुमार, डीसीएलआर बेरमो सदानंद महतो, संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ), अंचलाधिकारी (सीओ), प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
बैठक में डीईओ सह डीसी ने सभी संबंधित बीडीओ तथा सीओ से संबंधित इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम भवनों की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी स्थलों पर मूलभूत सुविधाओं को ससमय दुरूस्त करें।
सुरक्षा कारणों से मतदान दिवस के दिन मतदान कर्मी तथा सुरक्षा बल की टीम रात्रि आवासन करेंगे। आवासन में उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो। इसे सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि इसमें कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में डीईओ सह डीसी ने सभी इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम भवनों पर मेडिकल टीम प्रतिनियुक्त करने को कहा। उन्होंने सिविल सर्जन को इस बाबत जरूरी निर्देश दिया। चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मी को सभी इंटरमीडियट स्ट्रांग रूम से टौग कर प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने भी संबंधित पदाधिकारियों को सुरक्षा दृष्टिकोण को लेकर जरूरी निर्देश दिया।
71 total views, 3 views today