डीसी ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। जिला समाहरणालय परिसर से 25 नवंबर को बोकारो जिला उपायुक्त (डीसी) कुलदीप चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर जगरूकता रथ को रवाना किया। मौके पर अपर समाहर्ता मेनका, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालको, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे।

मौके पर उपायुक्त चौधरी ने बताया कि जिला आपूर्ति शाखा द्वारा आमजनों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित होती है। उन्हीं योजनाओं से आमजनों को जागरूक करने के लिए इस रथ को रवाना किया गया है। उन्होंने कहा कि यह रथ बोकारो जिले के सभी प्रखंडों के पंचायतों का भ्रमण कर रहिवासियों को जागरूक करेगी।

इस अवसर पर उपस्थित जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालको ने बताया कि विभाग द्वारा कई तरह की अलग-अलग योजनाएं संचालित होती है। उन्हीं योजनाओं से छूटे हुए जरूरतमंदो को जोड़ने तथा उन्हें जागरूक करने के लिए उक्त जागरूकता रथ को रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि रथ के साथ योजनाओं से संबंधित पंपलेट भी उपलब्ध कराया गया है।

उन्होंने बताया कि आमजनों को राशन कार्ड (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित परिवार), झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, पीवीटीजी योजना, आकस्मिक खाद्यान्न कोष, सोना सोबरन धोती- साड़ी वितरण योजना, सरकारी भोजन केंद्र (मुख्यमंत्री दाल-भात योजना), प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, सीएम सपोर्ट (मुख्यमंत्री पेट्रोल सब्सिडी योजना) आदि के संबंध में रहिवासियों को जागरूक करेगी। मौके पर विभाग के कर्मी आदि उपस्थित थे।

 88 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *