होली में विधि व्यवस्था को लेकर डीसी व् एसएसपी ने किया फ्लैग मार्च

आमजनों से की गयी शांतिपूर्ण त्योहार मनाने की अपील

प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। धनबाद डीसी सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा तथा वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने बीते 12 मार्च की संध्या प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ जिले में फ्लैग मार्च किया।
फ्लैग मार्च की शुरुआत जिला समाहरणालय से की गई। यहां से टीम बरवाअड्डा, गोविंदपुर पहुंची। इसके बाद साहिबगंज मार्ग से भूइंफोड़, गोविंदपुर, सरायढेला, स्टील गेट, आईआईटी, आईएसएम, रणधीर वर्मा चौक, नया बाजार, बैंक मोड़ से धनसार पहुंची।

जानकारी के अनुसार धनसार में पदाधिकारियों ने पैदल मार्च कर आमजनों से शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की। इसके बाद भगतडीह, कतरास मोड़, थाना मोड़ झरिया, ऊपर कुल्ही, इंदिरा चौक, कतरास मोड़ होते सिमला बहाल, अलकुशा, केंदुआ बाजार, कुसुण्डा, करकेंद, एकड़ा, लोयाबाद, अंगारपथरा से कतरास थाना क्षेत्र तक फ्लैग मार्च किया गया। कतरास के पचगढी बाजार, थाना मोड़, रानी बाजार, स्वस्तिक टॉकिज चौक, सिनेमा रोड, छाताबाद में भी फ्लैग मार्च किया गया। यहां से पदाधिकारियों ने राजगंज और तोपचांची में फ्लैग मार्च किया।

फ्लैग मार्च के दौरान शामिल प्रशासनिक व् पुलिस पदाधिकारियों ने रहिवासियों से शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने तथा जिला स्तरीय शांति समिति में जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने की अपील की। फ्लैग मार्च में डीसी, एसएसपी सहित सिटी एसपी अजीत कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, डीएसपी मुख्यालय वन शंकर कामती, डीएसपी ट्रैफिक अरविन्द कुमार सिंह, डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार, साइबर डीएसपी संजीव कुमार व् संबंधित थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी आदि शामिल थे।

 30 total views,  30 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *