विजय कुमार साव/ममता सिन्हा/गोमियां, तेनुघाट (बोकारो)। मर्यादा पुरषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव को लेकर मनाया जानेवाले रामनवमी पर्व तथा पवित्र माह रमजान को लेकर बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी तथा पुलिस अधीक्षक चंदन झा सहित कई प्रशासनिक पदाधिकारी ने 28 मार्च को गोमियां क्षेत्र का दौरा किया। डीसी व् एसपी ने दौरे के क्रम में रहिवासियों से मिलजुल त्यौहार मनाने की अपील की।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में गोमियां, साड़म सहित कई क्षेत्रों में जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने सघन दौरा किया। ज्ञात हो कि, रामनवमी के दिन साड़म बाजार स्थित संतोषी माता मंदिर के समीप करीब 62 अखाड़ों का मिलन होता है।
वही गोमियां सहित अन्य क्षेत्रों में जुलूस निकाली जाती है। प्रशासनिक पदाधिकारियों ने अखाड़ों के सदस्यों से मिलकर शांतिपूर्ण एवं मिलजुल त्यौहार मनाने की बात कही। आगे कहा कि पुलिस त्यौहार में चाक-चौबंद रहेगी। किसी भी अफवाह पर ध्यान ना देकर पुलिस को सूचना देने की बात कही।
मौके पर उपरोक्त के अलावा बेरमो एसडीओ अनंत कुमार, डीएसपी सतीश चंद्र झा, गोमियां बीडिओ कपिल कुमार, सीओ संदीप अनुराग टोपनो, पुलिस इंस्पेक्टर विनोद कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी राजेश रंजन, तेनुघाट ओपी प्रभारी सुनील कुमार, अवर निरीक्षक अनुज कुमार व सुखदेव सिंह कालहा सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
217 total views, 1 views today