तैयारी पूरी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आज सोनाबाद आगमन
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में चास प्रखंड के सोनाबाद पंचायत में 11 दिसंबर को जिला स्तरीय आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जिला उपायुक्त (डीसी) कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रियदर्शी आलोक ने जायजा लिया।
इस अवसर पर डीसी व् एसपी के साथ उप विकास आयुक्त कीर्तिश्री, अपर नगर आयुक्त सौरव भुवानिया, एसडीओ चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत समेत जिला स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
निरिक्षण के क्रम में डीसी तथा एसपी ने क्रमवार सीएम के कार्यक्रम स्थल पर जर्मन हेंगर, विभिन्न स्टाल, विभिन्न पार्किंग स्थलों, आमजनों के प्रवेश-निकासी द्वार, स्टेज आदि स्थलों का का जायजा लिया। इस अवसर पर द्वय पदाधिकारियों ने संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारियों से विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की और सबंधित अधिकारियों को कई दिशा – निर्देश दिया।
कहा कि जिसे जो दायित्व दिया गया है उसका सही से अनुपालन करेंगे। कहीं कोई चूक नहीं हो, इसे सुनिश्चित करेंगे। मौके पर अपर समाहर्ता मेनका, जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, जिला कल्याण पदाधिकारी मनीषा वत्स, विशेष कार्य पदाधिकारी कुमार कनिष्क, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला सहकारिता पदाधिकारी स्वेता गुड़िया, आदि।
सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पीयूष, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, चास के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) मिथिलेश चौधरी, जेएसएलपीएस डीपीएम प्रकाश रंजन, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, नोडल पदाधिकारी पंकज दूबे आदि उपस्थित थे।
112 total views, 1 views today