सीमावर्ती क्षेत्रों पर लगाएं चेक पोस्ट, वाहनों की करें नियमित जांच-उपायुक्त
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह बोकारो जिला उपायुक्त (डीसी) कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रियदर्शी आलोक ने 8 फरवरी को लोकसभा आम निर्वाचन को लेकर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने पश्चिम बंगाल राज्य की सीमा से सटे चंदनकियारी प्रखंड क्षेत्र का जायजा लिया। वल्नरेबल रूट मैप के अनुसार क्षेत्र का द्वय पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।
मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चास प्रवीण कुमार सिंह, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय वर्मा, चंदनकियारी के अंचलाधिकारी रवि आनंद, संबंधित थानों के थाना प्रभारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, अजय कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
उपायुक्त चौधरी ने निरीक्षण के दौरान सीमावर्ती क्षेत्र का जायजा लेते हुए बीडीओ, सीओ तथा थाना प्रभारी को चेक पोस्ट स्थापित करने को कहा। उन्होंने प्रखंड क्षेत्र को पश्चिम बंगाल राज्य से जोड़ने वाली सड़कों पर विशेष सतर्कता बरतने की बात कहीं। चेक पोस्ट स्थापित करने एवं पुलिस बल प्रतिनियुक्त करने को कहा।
उन्होंने कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर अभी से ही चौकसी बरतने की आवश्यकता है। कहा कि नियमित वाहनों की जांच करें, साथ ही क्षेत्र में गश्ती को बढ़ाएं। मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने भी एसडीपीओ चास एवं थाना प्रभारी को जरूरी निर्देश दिया।
एसपी ने टीम गठित कर क्षेत्र में पुलिस गश्ती बढ़ाने एवं प्राप्त शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेकर कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने निर्वाचन को लेकर वल्नरेबल क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने की बात कही।
उल्लेखनीय हो कि, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चौधरी ने पिछले दिनों समाहरणालय में आयोजित निर्वाचन की समीक्षा बैठक में सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों, सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों को विधानसभा क्षेत्र में वल्नरेबल व क्रिटिकल मतदान केंद्रों की सूची जिला को समर्पित करने का निर्देश दिया था। जिला को समर्पित सूची के अनुसार ही 8 फरवरी को डीसी व् एसपी ने क्षेत्र का संयुक्त निरीक्षण किया।
143 total views, 1 views today