एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में चास, जैनामोड़ एवं बोकारो स्टील सिटी के विभिन्न सेक्टरों के पूजा पंडालों का डीसी एवं एसपी ने निरीक्षण किया। डीसी कुलदीप चौधरी एवं एसपी प्रियदर्शी आलोक ने विधि-व्यवस्था को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की स्थिति का अवलोकन करने 17 अक्टूबर की शाम विभिन्न पूजा पंडालों में पहुंचकर पूजा कमिटी को जरूरी निर्देश दिया।
जानकारी के अनुसार डीसी एवं एसपी ने बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर टू सी दुर्गा पूजा समिति, सेक्टर नाइन वैशाली मोड़ दुर्गा पूजा समिति, गायत्री मंदिर आलोक मैदान दुर्गा पूजा समिति का निरीक्षण किया।
अधिकारी द्वय चास प्रखंड के जोधाडीह शीतला मंदिर समीप दुर्गा पूजा समिति, धर्मशाला मोड़ स्थित मां जगदंबा पूजा समिति, कम्हड़िया दुर्गा पूजा समिति, सीरसा रेलवे मैदान सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, पांडेय टोला दुर्गा पूजा समिति बालीडीह का अवलोकन किया। इस अवसर पर अधिकारी द्वय जरीडीह प्रखंड के जैनामोड़ दुर्गा मंदिर, करहरिया दुर्गा पूजा समिति आदि द्वारा निर्मित विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया।
बताया जाता हैं कि निरीक्षण के दौरान डीसी एवं एसपी ने पूजा समिति के सदस्यों को जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन करने को कहा। अधिकारी द्वय ने पूजा समिति सदस्यों से प्रतिमा विसर्जन, पंडाल परिसर में सीसीटीवी कैमरा, कंट्रोल रूम, बिजली व्यवस्था, वोलेंटियर तथा स्वच्छता को लेकर जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिया।
मौके पर डीसी, एसपी के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, चास एसडीपीओ पुरषोत्तम कुमार, सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी कुमार कनिष्क, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, संबंधित थानों के थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे।
.
123 total views, 1 views today