मतगणना स्थल पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल, बैग आदि ले जाने पर प्रतिबंध- उपायुक्त
एस. पी. सक्सेना/देवघर (झारखंड)। देवघर जिला उपायुक्त (Deoghar district Deputy Commissioner) (डीसी) मंजूनाथ भजंत्री व पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुभाष चंद्र जाट की अध्यक्षता में देवघर कॉलेज परिसर स्थित स्ट्रांग रूम प्रांगण में 17 मई को होने वाले मतगणना को लेकर बैठक (Meeting) किया गया।
इस दौरान उपायुक्त ने देवघर, देवीपुर व मोहनपुर प्रखंड के प्रथम चरण के मतगणना के अलावा विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।
साथ ही चुनाव आयोग द्वारा जारी नियमों के शत प्रतिशत अनुपालन के अलावा गर्मी को देखते हुए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश डीसी ने संबंधित अधिकारियों को दिया।
यहाँ डीसी भजंत्री व एसपी जाट ने मतगणना केंद्रों का निरीक्षण करते हुए की गई तैयारियों का जायजा लिया। उपायुक्त ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतगणना हॉल में मोबाइल फोन, बैग, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण एवं प्रतिबंधित सामग्रियों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा। कॉपी और पेन के अलावा हॉल में कोई भी फोन का इस्तेमाल न हो इसका विशेष रूप से ध्यान रखने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में मीडिया (Media) को उपायुक्त भजंत्री द्वारा जानकारी दी गयी कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के सफल मतदान समाप्ति के पश्चात 17 मई को मतगणना हेतु देवघर कॉलेज परिसर में स्ट्राँग रूम बनाया गया है, जहां देवघर, देवीपुर एवं मोहनपुर प्रखंड के मतगणना हेतु अलग-अलग भवनों को चिन्हित कर आवश्यक सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त किया गया है, ताकि शांतिपूर्ण माहौल में प्रथम चरण की मतगणना को पूर्ण किया जा सके।
जिला जनसंपर्क विभाग के अनुसार कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना केंद्र में 17 मई को प्रथम चरण के तीनों प्रखंडों-देवघर मोहनपुर व देवीपुर प्रखंड के वोटों की गिनती शुरू की जायेगी। सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक मतों की गिनती की जायेगी।
गिनती हेतु देवघर के लिए 16, मोहनपुर और देवीपुर के लिए 14-14 टेबुल पर वोटों की गिनती होगी। काउंटिंग के लिए टेबुल पर कुल 145 कर्मी लगाये जायेंगे। तीनों प्रखंडों के मतगणना केंद्र में प्रत्येक काउंटिंग टेबुल पर एक-एक मतगणना पर्यवेक्षक व दो-दो मतगणना सहायक की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
प्रथम चरण के मतगणना को लेकर उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि मीडिया प्रतिनिधियों की सुविधा हेतु मीडिया सेन्टर सुनिश्चित की गयी है। वहीं मतगणना स्थल पर विधि व्यवस्था के लिए आठ दण्डाधिकारियों के अलावा सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस पदाधिकारियों, पुलिस के जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया है।
बैठक में उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त डॉ कुमार ताराचंद, अपर समाहर्ता चंद्र भूषण प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी दिनेश कुमार यादव, डीआरडीए निदेशक परमेश्वर मुंडा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रणबीर सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अमित कुमार, गोपनीय प्रभारी विवेक मेहता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार, आदि।
हेडक्वार्टर डीएसपी (DSP) मंगल सिंह जामुदा, प्रखंड विकास पदाधिकारी देवघर दिनेश यादव, देवीपुर के बीडीओ अभय सिंह, मोहनपुर बीडीओ विवेक कुमार, अंचलाधिकारी देवघर मोतीलाल हेंब्रम, अंचलाधिकारी देवीपुर सुनील कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व संबंधित कोषांग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
473 total views, 1 views today