डीसी व् एसपी ने की लोकसभा आम निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा बैठक

समन्वय बनाकर निर्वाचन दायित्वों का करें निर्वाहन-डीसी

वल्नरेबल एवं क्रिटिकल मतदान केंद्रों से संबंधित प्रतिवेदन करें समर्पित-जाधव

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। समाहरणालय स्थित सभागार में बीते 19 फरवरी की संध्या जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह बोकारो जिला उपायुक्त (डीसी) विजया जाधव एवं पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रियदर्शी आलोक ने संयुक्त रूप से समीक्षा बैठक की।समीक्षा बैठक लोकसभा आम निर्वाचन को लेकर अब तक की गई तैयारियों को लेकर रखी गयी थी। समीक्षा के क्रम में विस्तार से विभिन्न बिंदुओं पर द्वय पदाधिकारी ने जानकारी प्राप्त की।

समीक्षा बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी ने कहा कि सभी पदाधिकारी समन्वय बनाकर निर्वाचन दायित्वों का ईमानदारी से निर्वाहन करेंगे। उन्हें निर्वाचन संबंधी गाइडलाइन अनुरूप ही सभी कार्यों का निष्पादन करना है।

उन्होंने सभी सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों सह बीडीओ/सीओ को मतदन केंद्रों का भौतिक निरीक्षण करने का निर्देश दिया। कहा कि जिन मतदान केंद्रों में छोटी-मोटी मरम्मत कार्य की आवश्यकता है, उसका आंकलन कर जिला मुख्यालय को प्रतिवेदन समर्पित करें। सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुविधा उपलब्ध कराना है।

समीक्षा बैठक में डीसी जाधव ने वल्नरेबल एवं क्रिटिकल मतदान केंद्रों की अद्यतन सूची, रूट चार्ट, कम्यूनिकेशन प्लान, सैडो बूथ का सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार अंतिम प्रतिवेदन जिला निर्वाचन कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया।

डीसी ने अस्थायी स्ट्रांग रूम के लिए भी सभी सेक्टर वार एक मतदान केंद्र चिन्हित करने, हेलीपेड को लेकर जीपीएस लोकेशन के साथ सूची सभी सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों सह बीडीओ/सीओ को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने स्वीप गतिविधि एवं बूथ एवरनेस समूह (बीएजी) के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को विभिन्न गतिविधि संचालित करने को कहा।

समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में स्थित मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा। उन्होंने निर्वाचन को लेकर थाना प्रभारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों को विस्तृत वर्कआउट करने को कहा। क्षेत्र में अलर्ट रहने के साथ विजिलेंट रहने की बात कहीं। धारा 107 के तहत कार्रवाई करने, लंबित वारंट का निष्पादन करने, आर्म्स सत्यापन एवं जरूरत अनुसार कार्रवाई का निर्देश दिया।

इससे पूर्व,निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता ने सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों सह बीडीओ/सीओ एवं थाना प्रभारियों को वल्नरेबल एवं क्रिटिकल मतदान केंद्रों को चिन्हित करने से संबंधित बिंदुओं से पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन (पीपीटी) के माध्यम से विस्तार से अवगत कराया।

बैठक में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार ने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी दी। बताया कि इस बार सभी मतदान केंद्र आदर्श मतदान केंद्र रहेंगे। सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग होगी। सखी मतदान केंद्र, पीडब्ल्यूडी मतदान केंद्र आदि भी स्थापित किया जाएगा। अस्सी वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं, पीडबल्यूडी मतदाताओं को प्राप्त होने वाली सुविधाओं और इसके लिए की जाने वाली जरूरी तैयारियों के संबंध में जानकारी दी।

मौके पर उप विकास आयुक्त संदीप कुमार, अपर नगर आयुक्त सौरव कुमार भुवानिया, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

 

 136 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *