बोकारो की घटनाक्रम व् रामनवमी को लेकर डीसी एवं एसपी ने की प्रेस वार्ता

मृतक के परिजनों को दी जाएगी 25 लाख मुआवजा व् परिवार के एक सदस्य को नियोजन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय सभागार में बीते 3 अप्रैल को नौकरी की मांग को लेकर बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) प्लांट के एडीएम बिल्डिंग के समीप विस्थापित अप्रेंटिस संघ द्वारा प्रदर्शन के बाद के घटनाक्रम एवं रामनवमी पर्व की तैयारियों को लेकर जिला उपायुक्त (डीसी) एवं पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने 5 अप्रैल को प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता में अपर समाहर्ता (एसी), जिला जनसंपर्क पदाधिकारी (डीपीआरओ), सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी (एपीआरओ) सहित विभिन्न प्रिंट तथा इलेक्ट्रोनिक मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

प्रेस वार्ता में डीसी ने कहा कि जिले की स्थिति सामान्य है, आमजन अपने दैनिक दिनचर्या में वापस लौट गए हैं। विधि व्यवस्था की कहीं कोई समस्या नहीं है। अगर विधि व्यवस्था संधारण में कोई समस्या उत्पन्न करता है, तो असामाजिक तत्वों/हुड़दंगियों के विरूद्ध जिला प्रशासन सख्ती से निपटेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के सार्वजनिक एवं निजी संपत्तियों के नुकसान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सीसीटीवी एवं वीडियोग्राफी के माध्यम से निगरानी की जा रही है, पूरी स्थिति पर पैनी नजर है। कहा कि चास अनुमंडल क्षेत्र में धारा 163 लागू है। जिला प्रशासन के लिए विधि व्यवस्था का संधारण सर्वोच्च प्राथमिकता है।

उपायुक्त ने कहा कि सभी जन प्रतिनिधियों एवं पक्षों की उपस्थिति में आहूत वार्ता में विस्थापित अप्रेंटिस संघ के धरना-प्रदर्शन की घटना में मृत प्रेम कुमार महतो के परिजनों को बीएसएल प्रबंधन द्वारा 25 लाख रूपए मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य के नियोजन पर सहमति बनी है। मुआवजा राशि का चेक एवं नियोजन का आफर लेटर तैयार है। उन्होंने बताया कि विस्थापितों की अन्य मांगों के लिए बीएसएल प्रबंधन एवं विस्थापितों के साथ प्रति माह के 15 तारीख को जिला नियोजन पदाधिकारी एवं अपर समाहर्ता की उपस्थिति में बैठक कर अनुश्रवण करेंगे।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बीते 3 अप्रैल को एडीएम बिल्डिंग के समक्ष विस्थापित अप्रेन्टीस संघ द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर धरना- प्रदर्शन करने एवं धरना-प्रदर्शन के दौरान विस्थापित संघ एवं सीआईएसएफ बलों के बीच हुई झड़प में विस्थापित संघ के एक युवा प्रेम कुमार महतो की मृत्यु मामले की विस्तृत जांच के लिए उपायुक्त द्वारा तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है। जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी चास कमेटी की अध्यक्षता करेंगी।

बतौर सदस्य पुलिस उपाधीक्षक नगर एवं कार्यपालक दण्डाधिकारी बोकारो शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक भवन में अधिष्ठापित सीसीटीवी फुटेज एवं मीडिया से प्राप्त फुटेज तथा अन्य साक्ष्यों के माध्यम से कमेटी जांच कर विस्तृत जाँच प्रतिवेदन उपलब्ध कराएगी, जिस पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। बताया कि वर्तमान में वीडियो फुटेज के माध्यम से असामाजिक तत्वों एवं उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है।

प्रेस वार्ता में उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रतिबद्ध है। इसको लेकर सभी जरूरी तैयारियां की गई है। चिन्हित स्थानों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस बलों को प्रतिनियुक्ति किया गया है। सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। द्वय पदाधिकारियों ने जिलावासियों से शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में रामनवमी पर्व को मनाने की अपील की है। विधि व्यवस्था संधारण में मीडिया से जिला प्रशासन का सहयोग करने की बात कही गयी। उपायुक्त ने विधि व्यवस्था संधारण में मीडिया प्रतिनिधियों से प्राप्त सहयोग एवं इनपुट को लेकर उनके प्रति आभार जताया।

 54 total views,  54 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *