मतगणना में विधि-व्यवस्था को ले डीसी व् एसपी ने की दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त

मतगणना परिसर में मोबाइल का उपयोग पूरी तरह वर्जित-डीसी
मतगणना केंद्र पर मोबाइल फोन, ज्वलनशील पदार्थ, तंबाकू, शराब प्रतिबंधित-डीसी
तीन स्तर के जांच घेरे से गुजरेंगे मतगणना हॉल में प्रवेश करने वाले-एसपी
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बेरमो विधानसभा उपचुनाव का स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न होने के बाद आईटीआई चास के कृषि बाजार समिति में बज्रगृह व मतगणना केंद्र स्थल बनाया गया है। मतगणना 10 नवंबर ( November)को पूर्वाहन 8 बजे से निर्धारित है। मतगणना कार्य के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त राजेश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने 7 नवंबर को संयुक्त आदेश जारी कर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति 10 नवंबर को प्रातः 5 बजे से मतगणना की समाप्ति तक की गई है। इस बावत बोकारो डीसी राजेश सिंह ने कहा है कि मतगणना के लिए बाजार समिति परिसर के आसपास पूरी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। साथ ही पूरी मतगणना परिसर को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र पर मोबाइल फोन, ज्वलनशील पदार्थ, तंबाकू, शराब, पान, गुटखा, माचिस आदि का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
डीसी सिंह ने बताया कि जिले में मतगणना कार्य की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतगणना परिसर में मोबाइल का उपयोग पूरी तरह से वर्जित रहेगा। किसी को मोबाइल लेकर परिसर के अंदर प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा। यह आदेश निर्वाचन आयोग द्वारा तय मापदंडों के अनुसार निर्गत किया गया है। यह आदेश सभी मतगणना कर्मियों पर भी लागू होगा। परिसर के अंदर ईटीपीबीएस स्कैन के लिए नियुक्त सहायक निर्वाची पदाधिकारी स्कैनिंग कार्यों के लिए ही सिर्फ मोबाइल का प्रयोग करेंगे।
जिला उपायुक्त राजेश सिंह ने बताया कि बाजार समिति के मुख्य प्रवेश द्वार से प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के मतगणना कर्मी, प्रशासनिक पदाधिकारी, अभ्यर्थी एवं उनके चुनावी अभिकर्ता और परिसर के अंदर विधि व्यवस्था में नियुक्त सभी लोगों को पहचान पत्र उपलब्ध किया गया है। इसके साथ ही मतगणना कक्ष में जाने वाले राजनीतिक दलों के मतगणना प्रतिनिधियों के लिए भी पहचान पत्र निर्गत किया गया हैं। मीडिया कर्मियों को निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध प्राधिकार पत्र उपलब्ध करवाया गया है। सभी बाजार समिति के मुख्य प्रवेश द्वार से ही परिसर के अंदर आएंगे। उपायुक्त सिंह ने बताया कि मतगणना तिथि 10 नवंबर को बेरमो विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्धारित मतगणना कक्ष में प्रात: 8 बजे से मतगणना कार्य प्रारंभ होगा। मतगणना का कार्य सर्वप्रथम पोस्टल बैलट की गणना से प्रारंभ होगा। तत्पश्चात मशीनों से गिनती प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने बताया कि पोस्टल बैलट की गणना का कार्य संबंधित विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी के टेबल पर होगा। ईटीपीबीएस के माध्यम से प्राप्त पोस्टल बैलट को स्कैन करने के लिए निर्वाचन आयोग की तरफ से सभी विधानसभा क्षेत्र में अलग से सहायक निर्वाची पदाधिकारी को नियुक्त किया गया है तथा मतगणना कक्ष में 28 टेबल मतगणना कार्य के लिए रखे गए हैं। जिसमे 17 राउंड की मतगणना चलेगी।
एसपी चंदन झा ने कहा कि मतगणना कार्यों के लिए बाजार समिति सहित अन्य क्षेत्रों में भी सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता व्यवस्था की गई है। मतगणना केंद्र पर आवश्यकतानुसार पुलिस बल तैनात किए गए हैं। जिला पुलिस बल के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल भी तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया कि पूरा मतगणना परिसर सीसीटीवी निगरानी में कैद रहेगा। इस कार्य को बेहतर बनाने के लिए मतगणना परिसर के अंदर एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जहां से सीसीटीवी के माध्यम से पूरे परिसर पर निगरानी रखी जाएगी। नियंत्रण कक्ष में सतत निगरानी के लिए दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी को भी तैनात किया गया है। पुलिस अधीक्षक झा ने बताया कि मतगणना परिसर में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्ति तीन स्तर के जांच घेरे से गुजरेंगे। जिले में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जिला उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के हस्ताक्षर से संयुक्त रूप से आदेश निर्गत किए गए हैं। नियंत्रण कक्ष एवं विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचित पदाधिकारी के टेबल पर तत्काल सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए वायरलेस सेट की व्यवस्था की गई है। मतगणना परिसर में प्रवेश स्थानों पर डीएफएमडी की स्थापना की गई है। परिसर में आने वाले महिला कर्मी, अभ्यर्थी या राजनीतिक प्रतिनिधियों के जांच के लिए एचएफएमडी के साथ महिला पुलिसकर्मी को भी तैनात किया गया है।
*मतगणना केंद्र जा रहे हैं तो रखें इन बातों का ख्याल*
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किसी अभ्यार्थी, काउंटिंग एजेंट को मोबाइल फोन के साथ काउंटिंग परिसर में प्रवेश वर्जित है। मोबाइल फोन लेकर आने वाले अभ्यार्थी के लिए बाजार समिति के अंदर मोबाइल रिसीविंग काउंटर स्थापित किया गया है। वहीं मोबाइल जमा कर ही काउंटिंग परिसर में प्रवेश करेंगे। आरओ टेबल पर एक ही काउंटींग एजेंट एक समय पर बैठेंगे तथा अन्य दो एजेंट बाहर बैठेंगे। अभ्यार्थी को यदि काउंटिंग टेबल विजिट करना हो तो आरओ के साथ ही घूमना सुनिश्चित करेंगे। मतगणना हाल के प्रवेश द्वार से केवल अभ्यार्थी, आरओ, टेबल के काउंटिंग एजेंट ही प्रवेश लेंगे। सभी अभ्यार्थी कॉउंटिंग एजेंट अपने-अपने पहचान पत्र के साथ प्रवेश लेंगे। सफेद पहचान पत्र वाले अभ्यार्थी आरओ टेबल के कॉउंटिंग एजेंट (तीन व्यक्ति) बाजार समिति के मुख्य द्वार से प्रवेश करेंगे। किसी भी परिस्थिति में मोबाइल फोन से किसी भी प्रकार का कॉउंटिंग हॉल का फोटो लेना वर्जित व् दंडनीय होगा। सभी अभ्यार्थी सुबह 5 बजे के पूर्व बाजार समिति में प्रवेश कर लेंगे। कॉउंटिंग स्ट्रांग रूम सुबह 7 बजे खोला जाएगा। कॉउंटिंग ऑफिसर के लिए पार्किंग की व्यवस्था परिसर के अंदर बनाया गया है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त राजेश सिंह ने बताया कि मतदान केंद्र पर आने वाले गगन अभिकर्ता, निर्वाचन अभिकर्ता, अभ्यर्थी, मतगणना कर्मी, अन्य पदाधिकारी एवं संबंधित कर्मियों को मतगणना केंद्र पर मोबाइल फोन, ज्वलनशील पदार्थ, तंबाकू, शराब आदि का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही कोविड-19 संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए सभी व्यक्तियों, कर्मी, पुलिस बल, पदाधिकारी एवं अन्य जो बाजार समिति चास परिसर में प्रवेश करेंगे को कोविड-19 के दिशा निर्देश का अनुपालन करते हुए 6 फीट की दूरी का अनुपालन एवं थ्री लेयर मास्क का प्रयोग सहित सैनिटाइजर का उपयोग समय-समय पर हैंडवास का आवश्यक रूप से प्रयोग करेंगे।

 163 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *