एस. पी. सक्सेना/बोकारो। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत बीते 24 एवं 27 मई के हुए तीसरे एवं चौथे चरण में क्रमशः नावाडीह, चंद्रपुरा, चास एवं चंदनकियारी प्रखंड में हुए मतदान की मतगणना 31 मई को शुरू होगी। तीसरे और चौथे चरण के मतदान की मतगणना के लिए अलग अलग मतगणना केंद्र बनाया गया है।
जानकारी के अनुसार तीसरे चरण में हुए चुनाव नावाडीह एवं चंद्रपुरा प्रखंड के लिए बोकारो स्टील सिटी (Bokaro Steel City) के सेक्टर 11 डी स्थित बोकारो इस्पात विद्यालय में वज्रगृह सह मतगणना केंद्र बनाया गया है।
जबकि, चौथे चरण में हुए चुनाव चास एवं चंदनकियारी प्रखंड के लिए सेक्टर 8 बी. स्थित बोकारो इस्पात सिनीयर सेकेंडरी स्कूल को वज्रगृह सह मतगणना केंद्र बनाया गया है। मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी।
इसे लेकर 30 मई को दोनों मतगणना केंद्रों का निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी (Deputy Commissioner Kuldeep Choudhary), उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री ने किया। उनके साथ चास के अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत उपस्थित थे।
पदाधिकारियों द्वारा मतगणना केंद्र के विभिन्न मतगणना हॉलों एवं टेबल का निरीक्षण किया गया। साथ हीं अधिकारियों ने संबंधित पदाधिकारियों से जरूरी जानकारी प्राप्त की।
मौके पर बोकारो जिला (Bokaro district) उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बताया कि 31 मई से तीसरे और चौथे चरण में हुए मतदान की मतगणना शुरू होगी। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि तीसरे चरण के लिए मतगणना केंद्र (बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर 11 डी. स्थित बोकारो इस्पात विद्यालय) में 34 टेबल बनाएं गए हैं।
नावाडीह प्रखंड की मतगणना के लिए 18 टेबल एवं चंद्रपुरा प्रखंड के लिए 16 टेबल बनाएं गए हैं। वहीं, चास के लिए मतगणना केंद्र (बोकारो स्टील सिटी सेक्टर 8 बी. स्थित बोकारो इस्पात सिनीयर सेकेंडरी स्कूल) में दो मतगणना हॉल बनाया गया है। जिसमें क्रमशः 22-22 टेबल बनाएं गएं हैं। चंदनकियारी प्रखंड के लिए 36 टेबल बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि सभी टेबलों पर पर्याप्त संख्या में मतगणना कर्मी प्रतिनियुक्त किया गया है। मतगणना कर्मियों को जरूरी प्रशिक्षण आदि भी दे दिया गया है। मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों एवं उनके अभिकर्ताओं के प्रवेश के लिए अलग-अलग प्रवेश एवं निकासी द्वार बनाया गया है।
मौके पर चास बीडीओ (BDO) मिथिलेश कुमार, अंचलाधिकारी दीलीप कुमार, नावाडीह बीडीओ संजय शांडिल्य, अंचलाधिकारी अशोक सिन्हा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, लोजेस्टिक कोषांग के पंकज दूबे, पंचायत राज कार्यालय के त्रिभुवन सिंह आदि उपस्थित थे।
356 total views, 1 views today