एस.पी.सक्सेना/बोकारो। सीबीएसई (CBSI) 12 वीं बोर्ड परीक्षा में बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल (DAV Public school) स्वांग के बच्चों का परिणाम शत प्रततशत रहा। उक्त जानकारी विद्यालय के प्राचार्य डॉ एस.के.शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि वाणिज्य संकाय में उनके विद्यालय की छात्रा श्वेता कुमारी ने 95.80 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर होने गौरव प्राप्त की। जबकि विज्ञान संकाय में प्रियंका दास ने 94.20 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त की है।
इस विद्यालय के छात्र कुमार वैभव उग्रतारा ने विज्ञान संकाय में 92.60 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय तथा द्वितीय अग्रवाल ने 90.40 प्रतिशत अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
वाणिज्य संकाय में श्वेता कुमारी ने 95.80 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम, अफजल अहमद ने 94 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय तथा साहिल गुप्ता ने 91.40 प्रतिशत अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि विज्ञान संकाय में कुल 32 तथा वाणिज्य संकाय में कुल 101 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था। जिसमें सभी ने सफलता हासिल किया है।
डीएवी स्वांग के शत प्रतिशत विद्यार्थियों के इस सफलता पर कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक एम. के.पंजाबी, डीएवी झारखंड ज़ोन (जी) के एआरओ. अरुण कुमार तथा विद्यालय के प्राचार्य डॉ एस .के. शर्मा ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की है।
239 total views, 1 views today