ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। तेनुघाट डीएवी पब्लिक स्कूल (Tenughat DAV Public School) के शिक्षकों ने क्षेत्र के दौरे पर आये झारखंड के जल संसाधन विभाग के सचिव प्रशांत कुमार को तेनुघाट अतिथि भवन में पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने विद्यालय से संबंधित समस्याओं को भी रखा।
मालूम हो कि सिंचाई विभाग की भूमि एवं भवन पर डीएवी विद्यालय संचालित हो रही है। शिक्षकों ने कहा कि समस्यओं को लेकर उन्हें कार्यलय रांची में बात रखने का सुझाव दिया गया है। इस मौके पर भास्कर कुमार सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।
326 total views, 1 views today