एस. पी. सक्सेना/बोकारो। विगत दो दिन पूर्व बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र द्वारा स्कूली बच्चों की परेशानियों को देखते हुए तीन नया स्कूल बस चालू किया गया। इससे खासतौर पर डीएवी कथारा के स्कूली बच्चों में हर्ष देखा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक डीके गुप्ता व् अन्य अधिकारियों एवं क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्यों के साथ बीते दिनों 3 नया स्कूल बस का उद्घाटन की, जिसमें दो बस कथारा क्षेत्र को तथा एक बस जारंगडीह परियोजना को दिया गया।
बताया जाता है कि एक बस जब 9 दिसंबर से बच्चों को लेकर सीनियर डीएवी स्कूल कथारा के लिए रवानगी किया गया जिसमें बच्चों की खुशी झलक देखी गई।
इस मौके पर बस चालक कुलवंत सिंह एवं जारंगडीह के सीसीएल कर्मी बस क्लीनर राजेंद्र राम के चेहरे पर भी खुशी देखी गयी। इसके लिए स्थानीय तमाम यूनियन पदाधिकारियों, नेताओं, सीसीएल कर्मीयों एवं स्थानीय अभिभावकों, ग्रामीणों ने कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक गुप्ता, परियोजना पदाधिकारी जारंगडीह, एस ओ इंएंडएम विपिन कुमार को साधुवाद दी है।
116 total views, 1 views today