एस. पी. सक्सेना/बोकारो। डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा के प्राचार्य सह एआरओ बोकारो विपिन राय ने 15 जून को कथारा क्षेत्र के नये महाप्रबंधक संजय कुमार से परिचयात्मक भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने महाप्रबंधक को बुके देकर उनका स्वागत किया।
महाप्रबंधक ने प्राचार्य से भेंट में विद्यालय की स्थिति के अलावा छात्रों की संख्या, शिक्षको की संख्या तथा अन्य कर्मियों की संख्या की जानकारी ली। साथ ही विद्यालय में पठन-पाठन के दौरान हो रहे परेशानियों से अवगत हुए। प्राचार्य राय द्वारा महाप्रबंधक को बताया गया कि डीएवी जूनियर विंग में जर्जर भवन को अब तक नहीं गिराए जाने के कारण छात्रों को काफी परेशानी हो रही है।
उन्होंने जीएम को बताया कि उक्त भवन इतनी जर्जर स्थिति में है कि कभी भी यहां कोई बड़ा हादसा संभव है। महाप्रबंधक ने इस ओर उचित कदम उठाने का आश्वासन प्राचार्य को दिया। यहां प्राचार्य राय ने डीएवी कथारा के छात्रों द्वारा अब तक प्राप्त उपलब्धियों को महाप्रबंधक को बताया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक तथा प्राचार्य के अलावा क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक योजना एवं परियोजना अर्जुन कुमार प्रसाद, डीएवी कथारा के खेल शिक्षक रंजीत कुमार सिंह, महाप्रबंधक के वरीय निजी सहायक निरंजन विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।
117 total views, 1 views today