सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। सीबीएसई बोर्ड ने 12 मई को 10वीं की परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। जिसमें पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल नोवामुंडी में इस बार 10वीं की परीक्षा में कुल 44 छात्र प्रतिभागी रहे। इस परीक्षा में 100 फीसदी छात्र पास हुए हैं। स्कूल टॉपर जयदीप कुमार दास ने 93 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वहीं इस परीक्षा में उक्त विद्यालय की छात्रा दीपांजलि ने 91.8 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे स्थान पर रही, जबकि गुनगुन ने 91.6 अंक लाकर तीसरे स्थान पर रही।
जानकारी के अनुसार स्कूल टॉपर जयदीप को गणित में 92 अंक, साइंस में 97 अंक, संस्कृत में 99 अंक, अंग्रेजी में 88 अंक, सोशल साइंस में 87 अंक, आईटी में 84 अंक प्राप्त हुए। दीपांजलि को अंग्रेजी में 93 अंक, संस्कृत में 99 अंक, गणित में 85 अंक, साइंस में 92 अंक, सोशल साइंस में 90 अंक, आईटी में 88 अंक प्राप्त हुए।
जबकि गुनगुन को अंग्रेजी में 94 अंक, गणित में 85 अंक, संस्कृत में 99 अंक, सोशल साइंस में 85 अंक तथा आईटी में 93 अंक प्राप्त हुए। इस अवसर पर उक्त स्कूल के प्राचार्य प्रशांत कुमार भुंइया ने सफल छात्रों को शुभकामनाएं दी है।
140 total views, 1 views today