ओवर ऑल चैम्पियन वीनर डीएवी चिड़िया व् रनर अप बना डीएवी चाईबासा
सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। डीएवी नेशनल स्पोर्ट क्लस्टर मीट का आयोजन पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल नोवामुंडी की अगुवानी में की गयी। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ नोवामुंडी रेक्रेशन क्लब में की गयी।
मौके पर बतौर मुख्य अतिथि चीफ एचआरबीपी नोवामुण्डी कमर तौहीद, विशिष्ट अतिथि बीडीओ अनुज कुमार बाँडो, विशेष अतिथि प्राचार्य डीएवी जोड़ा बी. साई शिवा के साथ डीएवी गुवा के प्रभारी प्राचार्य अनन्त कुमार उपाध्याय व अन्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अतिथियों का स्वागतम पुष्प गुच्छ देकर किया गया। बच्चों ने अतिथियों के लिए स्वागतम गान एवं मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर की। टुर्नामेंट में डीएवी एनआईटी चाईबासा, नोवामुण्डी, गुआ, चिड़िया, बुंडू, बहरागोड़ा, झिकपानी से कुल 83 बच्चों ने बैंड की धुन पर मार्च पास्ट किया।
इनमें कराटे के लिए 52, बैडमिंटन में 29, बॉक्सिंग में 02 प्रतिभागी शामिल हुए। प्रतियोगिता अंडर 14, अंडर 17 तथा अंडर 19 तीन श्रेणियों में आयोजित की गयी। क्रीड़ा शिक्षक नंद कुमार दास ने बताया कि बैडमिंटन में अंडर 14 में बॉयज श्रेणी में चाईबसा विजेता तथा नोवामुण्डी रनर अप रहा, जबकि अंडर 17 बॉयज में एनआईटी विजेता तथा नोवामुण्डी उपविजेता रहा।
अंडर 17 में लड़कियों की श्रेणी में चाइबासा ने वॉक ओवर प्राप्त किया। कराटे में अंडर 14 लड़कियों की श्रेणी में चिड़िया की पूजा कुमारी प्रथम एवं चाईबासा की वैदिका सहाय ने द्वितीय स्थान जबकि अंडर 17 में चाईबासा की तनुश्री यादव ने प्रथम तथा चिड़िया की अर्चना मालवा ने द्वितीय स्थान प्राप्त की।
अंडर 17 लडकों की श्रेणी में चाईबासा के अनुभव कुमार तथा चिड़िया के शनके कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 19 में पुरुष वर्ग में नोवामुण्डी के चन्दन साहू प्रथम तथा महिला वर्ग में चाइबासा की श्रीबांसु प्रथम रही।
क्रीड़ा शिक्षक ने बताया कि बॉक्सिंग में नोवामुण्डी के काशिफ् अहमद तथा जयंत दास प्रथम रहे। ओवर आल रनर चाईबसा तथा विनर चिड़िया रही। इस अवसर पर डीएवी नोवामुण्डी के प्राचार्य प्रशांत कुमार भूयान ने कहा कि इस तरह का आयोजन बच्चों के सर्वागिंण विकास में सहायक होता है।
उन्होंने कहा कि विजय प्रतिभागियों को एसजीएफआई इंडिया से संबद्ध प्रमाण पत्र दिया जायेगा, जो इनके आगामी करियर में सहायक होगा। इस अवसर पर डीएवी एनआईटी प्राचार्य सह एआरओ ओ पी मिश्रा ने सफल आयोजन के लिए आयोजन मंडली को साधुवाद दी। साथ हीं कहा कि विजय प्रतिभागी ज़ोनल स्तर पर खेलने जायेंगे। मंच संचालन शिक्षक अरबिंद ठाकुर एवं जे. रमा ने किया।
कार्यक्रम का समापन में रंगारंग सांस्कृतिक नृत्य एवम राष्ट्रगान गाकर किया गया। इस अवसर पर शिक्षाविद निसार अहमद के साथ एचआरबीपी के तुलसीदास गनवीर आदि उपस्थिति थे। कार्यक्रम के समापन में दर्जनों बच्चो को पुरस्कार देते हुए शिक्षावीद सह समाजसेवी निसार अहमद ने कहा कि बच्चों में अद्भुत क्षमता होती है।
उसे निखारकर उन्हें सच्चा राष्ट्रभक्त एवं देश का प्रहरी बनाने में शिक्षको का अग्रणी योगदान होता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को तालीम ऐसा देना चाहिए जिसमें उनके अच्छे संस्कार के साथ राष्ट्र प्रेम निहित हो। मौके पर डीएवी नोवामुंडी प्राचार्य प्रशांत कुमार भुईया ने डीएवी संस्था के गौरव गाथा एवं उपलब्धियों पर सारगर्मित विचार दिए।
124 total views, 1 views today