एस. पी. सक्सेना/बोकारो। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी दसवीं बोर्ड परीक्षा में बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा (DAV Public School Kathara) के शत प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल किया है। विद्यालय की छात्रा दीपिका कुमारी 98.4 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर बनी।
इस संबंध में डीएवी कथारा के प्राचार्य विपिन राय ने 22 जुलाई को अपने कार्यालय कक्ष में एक भेंट में बताया कि इस वर्ष उनके विद्यालय के 191 विद्यार्थी दसवीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें शत-प्रतिशत छात्रों ने सफलता अर्जित की। प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय की छात्रा दीपिका कुमारी ने 98.4 प्रतिशत अंक लाकर दसवीं बोर्ड की परीक्षा में विद्यालय टॉपर रही।
उन्होंने बताया कि दूसरे स्थान पर 97 प्रतिशत अंक के साथ तवीशी सिंह, तीसरे स्थान पर 96 प्रतिशत अंक के साथ सुमित मुर्मू, चौथे स्थान पर 95.7 प्रतिशत अंक के साथ संस्कार भारद्वाज तथा पांचवे स्थान पर 95 प्रतिशत अंक लाकर अनिक मुखर्जी विद्यालय में टॉप फाइव में शामिल रहे। प्राचार्य राय ने बताया कि इसके अलावा उनके विद्यालय के अंतरिक्ष कुमार, सना रूही, जिज्ञासा सिंह आदि ने अच्छे अंक प्राप्त किए।
प्राचार्य राय ने बताया कि दशवी बोर्ड में उनके विद्यालय के परीक्षा में शामिल 191 विद्यार्थियों में 28 विद्यार्थी ने 90 प्रतिशत से अधिक, 51 विद्यार्थी ने 80 प्रतिशत से अधिक, 38 विद्यार्थी ने 70 प्रतिशत से अधिक तथा 74 विद्यार्थियों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।
इस अवसर पर क्षेत्र के महाप्रबंधक (General manager) हर्षद दातार, महाप्रबंधक कार्यालय के नोडल अधिकारी (सीएसआर) चंदन कुमार सहित दर्जनों अधिकारियों एवं विद्यालय के प्राचार्य राय ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
1,580 total views, 1 views today