प्राचार्य बिपिन राय ने पीएम द्वारा प्रेषित सम्मान पत्र छात्रों को सौंपा
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पे चर्चा में भाग लेनेवाले बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा के छात्रों को पीएम द्वारा प्रेषित सम्मान पत्र सौंपा गया।विद्यालय के प्राचार्य बिपिन राय ने बीते 3 सितंबर को प्रार्थना सभा के पश्चात छात्रों को उक्त सम्मान पत्र सौंपा।
ज्ञात हो कि, प्रमाण पत्रों पर स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्ताक्षर है। प्रेषित सम्मान पत्र में पीएम मोदी ने अपने आशीर्वचनों के रूप में बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले बच्चों में डीएवी कथारा के श्रेया. ए कुमार, नंदकिशोर यादव, सोमपा कुमारी, दीक्षा प्रसाद, आयशा जमाल आरा, गार्गी जे नंदिनी, सनी कुमार यादव, नेहा परवीन, निशि कुमारी, आर्या कुमारी, आरजू परवीन, मानसी राज, मोहम्मद हसनैन, खुशी कुमारी, रश्मि कुमारी, अंशु कुमार गुप्ता के नाम शामिल हैं।
सम्मान पत्र वितरण के अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य विपिन राय ने बच्चों को निरंतर अभिरुचि बढाते हुए विद्यालय के अंदर एवं विद्यालय के बाहर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि डीएवी कथारा में अध्ययनरत बच्चे निरंतर प्रगतिशील हैं।
यहां के बच्चे उत्साह के साथ विद्यालय के शिक्षकों के दिशा निर्देशन में चाहे खेलकूद हो या अन्य प्रतियोगिताएंँ, सभी में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाते हैं। सफलता भी उन्हें प्राप्त होती हैं। इसी प्रकार से बच्चों को खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ-साथ शिक्षा में भी अपने पुराने कीर्तिमानों को और ऊँचाइयों पर ले जाने का उन्होंने संदेश दिया।
इस अवसर पर सीसीए प्रमुख एन एल मिश्रा एवं बबलू दसौंधी, रंजीत कुमार सिंह, नीरज कुमार सिंह सहित विद्यालय के तमाम शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित थे।
261 total views, 1 views today