अन्य खेलो में भी डीएवी कथारा ने जीते कई पदक
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जि6सीमा क्षेत्र में स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा (DAV Public School Kathara) लगातार नौवीं बार झारखंड जोन स्तर पर वॉलीबॉल का खिताब जीतने में कामयाब रहा है।
डीएवी कथारा वॉलीबॉल प्रतियोगिता में अपनी बादशाहत को बनाए रखा। उक्त बातें डीएवी कथारा के प्राचार्य विपिन कुमार राय ने 9 नवंबर को विद्यालय परिसर में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान कही।
प्रार्थना सभा के तुरंत बाद विद्यालय परिसर में आयोजित पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह के दौरान प्राचार्य राय ने कहा कि कई वर्षों से लगातार कथारा वॉलीबॉल प्रतियोगिता में अपनी बादशाहत कायम किए हुए है। इस वर्ष भी कथारा डीएवी ने राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड जोन में बालक वर्ग का खिताब अपने नाम किया है।
उन्होंने बताया कि विद्यालय की टीम ने बीते दिनों खेले गए फाइनल मैच में डीएवी स्वांग को सीधे सेटो में शिकस्त दी। जिसमें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी विद्यालय के प्रियम कुमार सिंह रहा। वहीं मार्शल आर्ट में उक्त विद्यालय के बच्चों का शानदार प्रदर्शन रहा।
वूशु प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्रा संध्या कुमारी ने स्वर्ण पदक तथा छात्र मनीष कुमार ने काश्य पदक हासिल किया। जुडो में निशांत ठाकुर को रजत, रिया सिंह तथा अमन को कांस्य पदक, कराटे में नव्या अमृता और बादल कुमार ने कांस्य पदक प्राप्त कर विद्यालय की प्रतिष्ठा बढ़ाई है।
प्राचार्य राय ने सभी विजेता प्रतिभागियों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि इस प्रदर्शन में विद्यार्थियों के साथ खेल शिक्षकों तथा अन्य कई शिक्षकों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
इस अवसर पर डीएवी बोकारो के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी अरुण कुमार, सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी सीएसआर चंदन कुमार आदि ने छात्रों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए प्राचार्य को साधुवाद दिया है।
पुरस्कार वितरण समारोह में विद्यालय के वरीय शिक्षक टी एम पाठक, जितेंद्र दुबे, ए के झा, मदन चौधरी, एम के चौधरी, डी के पॉल, शिव प्रकाश सिंह, रंजीत सिंह, खुशबू कुमारी, रितेश कुमार, अविनाश सिंह, राकेश सिंह, मंतोष कुमार, एस के सिंह, शिक्षकेत्तर कर्मी चिंटू कुमार, सुमन कुमार, अनुज कुमार आदि उपस्थित थे।
1,223 total views, 1 views today